नई दिल्ली. डवोन कॉनवे के शतक के दम पर न्यूजीलैंड की टीम ने कराची में खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान पर 79 रनों से जीत दर्ज की. इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज में जबर्दस्त वापसी करते हुए 1-1 से बराबरी कर ली है. पहला मुकाबला पाकिस्तान ने छह विकेट से अपने नाम किया था. पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 261 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाबर आजम की टीम जवाब में 182 रन पर ही ऑलआउट हो गई.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने सस्ते में फिन एलन का विकेट गंवा दिया था. इसके बाद कप्तान केन विलियमसन मैदान पर डेवोन कॉनवे का साथ निभाने के लिए आए. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 181 रनों की साझेदारी बनी. इस दौरान कोनवे ने अपना शतक पूरा किया. 13 चौके और एक छक्के की मदद से कोनवे ने 101 रन बनाए जबकि केन विलियमसन के बल्ले से अहम 85 रन आए.
मैच में मुश्किल में घिरी नजर आ रही पाकिस्तान की टीम की वापसी मोहम्मद नवाज और नसीम शाह ने कराई. पहले नसीम ने शतकवीर डवोन कोनवे को आउट किया. इसके बाद नवाज ने 13 गेंदों पर चार विकेट निकालकर न्यूजीलैंड के बैटिंग ऑडर की कमर तोड़ दी. अंत में मिशेल सेंटनर ने 37 रनों का अहम योगदान दिया. न्यूजीलैंड की टीम 50वें ओवर में 261 रन पर ऑलआउट हो गई. नसीम शाह को तीन विकेट मिले.
लक्ष्य का पीछा करने के दौरान पाकिस्तान की टीम के दोनों ओपनिंग बैटर सस्ते में आउट हुए. फखर जमां अपना खाता तक नहीं खोल पाए. इमाम उल हक छह रन बनाकर आउट हुए. नंबर-3 पर बैटिंग के लिए आए बाबर आजम ने इसके बाद एक छोर से रन बनाने की जिम्मेदारी उठाई. 114 गेंदों का सामना करने के बाद कप्तान ने 79 रनों की धीमी पारी खेली. मोहम्मद रिजवान ने भी 28 रनों का योगदान दिया. हैरिस सोहेल 10 रन ही बना पाए. आगह खान ने 25 रन जरूर बनाए लेकिन अन्य बैट्समैन से बाबर को कोई योगदान नहीं मिला. जिसके चलते 43वें ओवर में पाकिस्तान की टीम ऑलराउट हो गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply