प्रयागराज. मुंबई और वाराणसी रूट पर चलने वाली ट्रेनों का ठहराव प्रयाग स्टेशन पर भी होगा. इसकी तैयारी रेलवे की ओर से की जा रही है. इसका प्रस्ताव भी रेलवे की ओर से बोर्ड को भेजा गया है. सहमति मिलते ही पहले चरण में करीब एक दर्जन ट्रेनों का ठहराव शुरू हो जाएगा. इसी तरह कुल 39 ट्रेनों का ठहराव प्रयाग स्टेशन पर होना है.
दरअसल, यह प्रयाग स्टेशन पर ज्यादातर ट्रेनों का ठहराव नहीं होता, जबकि यहां से ट्रेन में बैठने और उतरने वाले यात्रियों की संख्या अधिक होती है. यात्रियों को प्रयागराज जंक्शन जाना होता है. यही कारण है कि प्रयाग स्टेशन पर चेन पुलिंग की शिकायत ज्यादा रहती है. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के समीप होने के कारण इस स्टेशन पर छात्रों का आवागमन ज्यादा होता है. लखनऊ के डीआरएम सुरेश कुमार के मुताबिक, मनवार संगम, गोदान एक्सप्रेस, कामायनी एक्सप्रेस समेत अन्य कई ट्रेनों के ठहराव की अनुमति मांगी गई है.
19 ट्रेनों का होता है ठहराव
दरअसल, प्रयाग स्टेशन का संचालन उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल की ओर से किया जाता है. इस स्टेशन से मुंबई, लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी आदि स्टेशनों की तरफ कुल 39 ट्रेनें जाती हैं, लेकिन अभी यहां महज 19 ट्रेनों का ठहराव होता है. यहां गोरखपुर से मुंबई जाने वाली गोदान एक्सप्रेस का ठहराव नहीं होने से प्रतिदिन इस ट्रेन की चेन पुलिंग प्रयाग स्टेशन पर होती है. इसी तरह कामायानी एक्सप्रेस की भी चेन पुलिंग नियमित होती रहती है. इन ट्रेनों के दो मिनट के ठहराव की व्यवस्था की जा रही है.
ऋषभ पंत को एयरलिफ्ट कर मुंबई ले जाया गया, कोकिलाबेन अस्पताल में होगा इलाज, घुटने का आपरेशन होगा
ऋषभ पंत को एयरलिफ्ट कर मुंबई ले जाया गया, कोकिलाबेन अस्पताल में होगा इलाज, घुटने का आपरेशन होगा
Leave a Reply