लोग अपने वाईफाई का पासवर्ड कई बार भूल जाते हैं. इसकी एक वजह यह कि लोग पासवर्ड बनाते वक्त इस बात पर ध्यान देते हैं कि उनका पासवर्ड सुरक्षित रहे और कोई उसे चोरी ना कर सके. ऐसे में लोग कई बार कठिन पासवर्ज बनाते हैं और बाद में खुद ही उसे भूल जाते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या होती है और आप पासवर्ड रिकवर नहीं कर पाते हैं तो ये स्टोरी आपके लिए है. अगर आप भी पासवर्ड भूल गए हैं और उसे जानना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनसे आप अपने घर के वाईफाई का पासवर्ड देख सकते हैं. वह भी अपने Android या iOS मोबाइल के माध्यम से.
एंड्रॉइड फोन पर वाईफाई पासवर्ड की जांच करें
- सेटिंग्स खोलें और वाईफाई और नेटवर्क पर टैप करें.
- आप जिस वाईफाई से जुड़े हैं या अपने सेव किए गए नेटवर्क के लॉक या ‘I’ आइकन पर क्लिक करें.
- शेयर पासवर्ड पर क्लिक करें.
- स्क्रीन को अनलॉक करने के लिए आपको अपना डिवाइस अनलॉक पिन या फ़िंगरप्रिंट दर्ज करना पड़ सकता है.
- एक स्क्रीन खुलेगी जिसमें उसके ऊपर या नीचे क्यूआर कोड और वाई-फाई पासवर्ड लिखा होगा.
- अब, आप पासवर्ड का उपयोग करके या केवल QR कोड स्कैन करके भी अन्य डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं.
आईफोन पर वाईफाई पासवर्ड की जांच करें
Apple की प्राइवेसी पॉलिसी की नीतियों के कारण IPhone पर WiFi पासवर्ड का पता लगाना मुश्किल है., लेकिन एक ट्रिक है जो इसमें आपकी मदद कर सकती है. इसके लिए आपको बस एक macOS PC चाहिए.
WiFi पासवर्ड का पता लगाने के लिए ये तरीके फॉलो करें
- अपने iPhone पर सेटिंग खोलें.
- आईक्लाउड खोलें.
- कीचेन के ऑप्शन पर टैप करें.
- फिर से सेटिंग्स में वापस जाएं और अपने पर्सनल हॉटस्पॉट पर स्विच करें.
- अब अपने Mac को अपने पर्सनल हॉटस्पॉट से कनेक्ट करें.
- ओपन स्पॉटलाइट सर्च (सीएमडी + स्पेस) और किचेन एक्सेस टाइप करें और एंटर दबाएं. .
- अब आप उस वाईफाई नेटवर्क को खोज सकते हैं जिसका पासवर्ड आप खोजना चाहते हैं.
- नेटवर्क का डिटेल दिखाते हुए एक पॉप-अप विंडो खुलेगी.
- ‘शो पासवर्ड’ पर टैप करें.
- अपना क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
- आपका मैक वाईफाई नेटवर्क का पासवर्ड दिखने लगेगा.
Leave a Reply