भगवान जगन्नाथ के दर्शन का बना रहे हैं प्लान तो आईआरसीटीसी लेकर आया है किफायती पैकेज

भगवान जगन्नाथ के दर्शन का बना रहे हैं प्लान तो आईआरसीटीसी लेकर आया है किफायती पैकेज

प्रेषित समय :09:05:59 AM / Mon, Jan 16th, 2023

नई दिल्ली. अगर आप नए साल में भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने की योजना बना रहे हैं तो तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है. दरअसल, भारतीय रेलवे का उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) जगन्नाथ यात्रा करने का शानदार मौका दे रहा है. भारतीय रेलवे 25 जनवरी से श्री जगन्नाथ यात्रा पर्यटक ट्रेन शुरू करने वाली है. आईआरसीटीसी का यह पेकेज 7 रात और 8 दिनों है. इस पैकेज की शुरुआत नई दिल्ली से होगी. पैकेज के अंतर्गत वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और कॉरिडोर, गंगा आरती, दशाश्वमेघ घाट, पुरी में जगन्नाथ मंदिर, समुद्र बीच, भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर, परशुरामेश्वर मंदिर, उदयगिरि गुफाएं, कोणार्क में सूर्य मंदिर, बैजनाथ में बैद्यनाथ धाम ज्योर्तिलिंग मंदिर एवं गया में गया में विष्णुपद मंदिर के दर्शन करने का मौका मिलेगा.

टूर पैकेज की मुख्य बातें
पैकेज का नाम- Shri Jagannath Yatra (NZBG10)
डेस्टिनेशन कवर- काशी, बैद्यनाथ धाम, पुरी, भुवनेश्वर, कोणार्क और गया
टूर की अवधि- 7 रात और 8 दिन
ट्रैवल मोड- ट्रेन
प्रस्थान तारीख- 25 जनवरी, 2023
बोर्डिंग/डिबोर्डिंग-  दिल्ली, गाजियाबाद, टूंडला, अलीगढ़, इटावा, कानपुर और लखनऊ

टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग-अलग होगा. यह पैसेंजर द्वारा चुनी गई ऑक्‍यूपेंसी के मुताबिक होगा. इस धार्मिक यात्रा के लिए किराया 17,655 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है. टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग-अलग होगा. यह पैसेंजर द्वारा चुनी गई कैटेगरी और ऑक्‍यूपेंसी के मुताबिक होगा.

>> स्टैंडर्ड कैटेगरी में ट्रिपल और डबल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 17,655 रुपये है जबकि सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 20,305 रुपये है. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 15890 रुपये चार्ज है.

>> सुपीरियर कैटेगरी में ट्रिपल और डबल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 20,185 रुपये है जबकि सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 23,215 रुपये है. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 18,170 रुपये चार्ज है.

>> कंफर्ट कैटेगरी में ट्रिपल और डबल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 25,245 रुपये है जबकि सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 29,035 रुपये है. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 22,725 रुपये चार्ज है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply