Redmi Note 12 को टक्कर देगा Oppo का ये नया स्मार्टफोन

Redmi Note 12 को टक्कर देगा Oppo का ये नया स्मार्टफोन

प्रेषित समय :11:39:57 AM / Tue, Jan 17th, 2023

Oppo A78 5G की कीमत भारत में सिंगल 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 18,999 रुपये रखी गई है. भारत में इस नए स्मार्टफोन की बिक्री 18 जनवरी से शुरू होगी. ग्राहक इसे रिटेल आउटलेट्स, ओप्पो ई-स्टोर और अमेजन से खरीद पाएंगे. ग्राहकों को ICICI, SBI, Bank of Baroda, IDFC, One Card और AU Finance जैसे बैंकों से 10 प्रतिशत कैशबैक और 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन मिलेगा.

OPPO A78 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 600nits के साथ 6.56-इंच HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में Mali-G57 MC2 GPU और 8GB रैम के साथ MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मौजूद है. ओप्पो का ये नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड ColorOS पर चलता है. इसकी बैटरी 5000mAh की है और इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. इस फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. साथ ही इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं.

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8MP कैमरा मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply