Bihar News: झोलाछाप दंपती ने अवैध गर्भपात कर भ्रूण अपने पालतू कुत्ते को खिलाया, ऐसे हुआ खुलासा

Bihar News: झोलाछाप दंपती ने अवैध गर्भपात कर भ्रूण अपने पालतू कुत्ते को खिलाया, ऐसे हुआ खुलासा

प्रेषित समय :15:29:21 PM / Sat, Jan 21st, 2023

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले हाजीपुर (वैशाली) में चौंकाने वाला मामला सामने आया. जहां एक महिला का झोलाछाप दंपती ने अवैध तरीके से गर्भपात करा दिया. उसके बाद भ्रूण को अपने पालतू कुत्ते को खिला दिया. गर्भपात के एक महीने बाद महिला की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. मामला दिसंबर का है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के अनुसार महिला हाजीपुर (वैशाली) के चंपापुर अग्रैल की रहने वाली थी. परिजनों के अनुसार प्रियंका के पेट में दर्द हुआ. वो गर्भवती थी. उन्होंने गांव के ही डॉक्टर आनंद साह से संपर्क किया. उनकी बताई दवाई खाने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई. तबीयत खराब होने पर डॉक्टर दंपती ने उसका गर्भपात कराया. हाथ-पैर बांधकर नवजात के शव काट-काटकर बाहर निकाला.

डॉक्टर दंपती हुए फरार

महिला की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने उन्हें पटना ले जाने की सलाह दी. पुलिस के अनुसार डॉक्टर दंपती उसे लेकर अपने क्लीनिक पर पहुंचे और यहां से पटना लेकर चले गए. 20 दिसंबर की सुबह 8 बजे एम्स अस्पताल में भर्ती महिला को कराया. डॉ. सुषमा आनंद और उसके पति आनंद साह चोरी छिपे वहां से भाग गए. 30 दिसंबर को प्रियंका की मौत हो गई. इसके बाद 31 दिसंबर को एफआईआर दर्ज कराई गई. हालांकि इलाज में लापरवाही और मौत की वजह को लेकर पुलिस की जांच चल रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव के कार्यालय से लाखों का फर्नीचर चोरी, मचा हड़कंप

SC से बिहार सरकार को मिली राहत: जातिगत सर्वेक्षण के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई से इनकार

बिहार: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे सड़क हादसे में बाल-बाल बचे, बोले-प्रभु श्रीराम की कृपा से बड़ा हादसा टला

बिहार में जातिगत जनगणना का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, रूके या जारी रहे, सियासी फायदा-नुकसान तो तय हो ही गया है?

बिहार के बक्सर में पुलिस कार्रवाई पर भड़के किसान, चौसा पावर प्लांट में घुसकर वाहनों को फूंका

नरसिंहपुर के शिक्षाविद, अध्यात्मिक योग गुरु ललित बिहारी श्रीवास्तव की कृति साधन पथ को इंदौर में मिलेगा सम्मान

पंजाब में अंगीठी के धुएं से दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत, एक गंभीर, सभी मृतक बिहार के

Leave a Reply