अब दलबदल कोई बड़ी खबर नहीं, सवाल तो यह है कि इस सियासी बीमारी का इलाज कैसे होगा?

अब दलबदल कोई बड़ी खबर नहीं, सवाल तो यह है कि इस सियासी बीमारी का इलाज कैसे होगा?

प्रेषित समय :20:38:22 PM / Sat, Jan 21st, 2023

अभिमनोज. क्या जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा कोई बड़ा सियासी खेला करने की तैयारी में हैं?
यह सियासी चर्चा इसलिए कि दिल्ली एम्स में उनके एडमिट रहने के दौरान की एक तस्वीर सामने आई है, जिसके बाद मीडिया में सियासी चर्चा शुरू हुई है, यह तस्वीर बिहार बीजेपी के कुछ नेता से उनकी मुलाकात की है, जिसमें उपेंद्र कुशवाहा बेड पर लेटे हुए हैं और बीजेपी के तीन नेता कुर्सी पर बैठे हुए हैं!
हालांकि, इस मामले में समाधान यात्रा में गया पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा की भाजपा से बढ़ती नजदीकियों को गंभीरता से नहीं लिया है और प्रेस-प्रश्न पर कहा कि- उपेंद्र कुशवाहा जी को कह दीजिए कि हमसे बात कर लें?
नीतीश कुमार का कहना था कि- किसी की क्या इच्छा है, हम कैसे बता सकते हैं? वो तो छोड़कर बाहर गए भी पहले 2-3 बार, फिर खुद आए, अभी सुना है कि उनकी तबीयत खराब है, वह दिल्ली गए हैं, इलाज करा रहे हैं, कोई भी किसी से कहीं भी मिलने आ-जा सकता है, अब हालचाल ले लेंगे, ऐसी कोई बात है तो पूछ लेंगे!
याद रहे, उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली के एम्स में मेडिकल चेकअप करा रहे हैं और इसी दौरान की उनकी तस्वीर आई थी, जिसमें भाजपा के तीन नेता उनसे मिलने गए थे, मुलाकात के बाद तस्वीर के बाहर आते ही सियासी चर्चाओं का बाजार गर्मा गया.
सियासी सयानों का कहना है कि आजकल दलबदल कोई बड़ी खबर नहीं है, अलबत्ता, बड़ा सवाल तो यह है कि इस सियासी बीमारी का इलाज कैसे होगा? और.... दलबदल के बाद सत्ता के सपने कितने साकार होंगे?
Prem Ranjan Patel @premranjanpatel
दिल्ली AIIMS प्राइवेट वार्ड में जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जी से मुलाकात, साथ में संजय टाइगर, योगेंद्र पासवान....
https://twitter.com/premranjanpatel/status/1616376690309238784

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोजः बड़े और जिम्मेदार पदों पर बैठे नेता भाषाई मर्यादा क्यों लांघ रहे हैं? केवल माफी मांगना इसका समाधान है?

अभिमनोजः शिवराज सिंह चौहान को विजय रुपाणी बनाने की कोशिश मध्यप्रदेश में बीजेपी को भारी पड़ सकती हैं?

अभिमनोजः किसानों के साथ भी सियासी ठगी के कारण मोदी से अपने भी नाराज? किसानों का सवाल- 6 हजार रुपये से क्या होगा?

अभिमनोजः सीएम नीतीश कुमार की साफ बात- दारू पीकर मरे हैं तो क्या सरकार मुआवजा देगी, एक पैसा नहीं देंगे?

अभिमनोजः शराब पर राष्ट्रीय स्तर पर नीति बने! सैद्धांतिक नहीं, प्रायोगिक आधार पर शराबबंदी निर्णय लेना चाहिए?

Leave a Reply