Sarkari Naukri 2023: नवरत्न कंपनी में 277 पदों पर वैकेंसी

Sarkari Naukri 2023: नवरत्न कंपनी में 277 पदों पर वैकेंसी

प्रेषित समय :08:42:03 AM / Sun, Jan 22nd, 2023

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए 277 वैकेंसी निकली हैं. यह वैकेंसी नवरत्न कंपनी ने निकाली है. सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न और देश की फ्लैगशिप नेचुरल गैस कंपनी गेल इंडिया ने चीफ मैनेजर, सीनियर इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर और ऑफिसर के पदों पर यह भर्तियां बुलाई हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी हैं. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी गेल इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 2 फरवरी 2023 है. अभ्यर्थियों को सलाह है कि लास्ट डेट का इंतजार ना करें.

वैकेंसी डिटेल
चीफ मैनेजर (नवीकरणी ऊर्जा) – 5
सीनियर इंजीनियर (नवीकरणी ऊर्जा) – 15
सीनियर इंजीनियर केमिकल – 13
सीनियर इंजीनियर मैकेनिकल – 53
सीनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल – 28
सीनियर इंजीनियर इंस्ट्रूमेंशन – 14
सीनियर इंजीनियर (GAILTEL (TC/TM) – 3
सीनियर इंजीनियर मेटर्ली – 5
सीनियर ऑफिसर फायर एंड सेफ्टी – 25
सीनियर ऑफिसर सी एंड पी – 32
सीनियर ऑफिसर मार्केटिंग – 23
सीनियर ऑफिसर फाइनेंस एंड अकाउंट्स – 23
सीनियर ऑफिसर ह्यूमन रिसोर्स – 24
ऑफिसर सिक्योरिटी – 14

शैक्षिक योग्यता
चीफ मैनेजर नवीकरणी ऊर्जा- इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इंस्ट्रूमेंशन एंड कंट्रोल/इलेक्ट्रिकल एंड इंस्ट्रूमेंशन/केमिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री कम से कम 65 फीसदी अंकों के साथ और 12 साल का अनुभव होना चाहिए.
सीनियर इंजीनियर- इंजीनियरिंग के संबंधित डिसिप्लिन में बैचलर डिग्री 65 फीसदी अंकों के साथ एक साल का अनुभव होना चाहिए.
सीनियर ऑफिसर- संबंधित फील्ड में बैचलर डिग्री होनी चाहिए.

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com पर विजिट करें.
यहां होमपेज पर करियर लिंक पर क्लिक करें.
खुद को रजिस्टर करें और आवेदन पत्र भरें.
सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
शुल्क जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply