पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में सिविक सेन्टर स्थित माता गुजरी कालेज आज उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब माता गुजरी कालेज में सेकेन्ड ईयर की छात्रा ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया. बाथरुम में पड़ी छात्रा को उठाकर मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर छात्रा की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सिविक सेंटर स्थित माता गुजरी कालेज में सेकेन्ड ईयर में अध्ययनरत छात्रा उम्र 19 वर्ष आज कालेज पहुंची. दोपहर 12 बजे के लगभग छात्रा बाथरुम पहुंची और जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया. छात्रा द्वारा जहर खाने की जानकारी उस वक्त लगी जब अन्य छात्राएं बाथरुम पहुंची. उन्होने छात्रा को बेहोशी की हालत में देखा तो चीख पड़ी, शोर सुनकर छात्राओं सहित टीचर भी पहुंच गए. जिन्होने छात्रा के परिजनों का खबर देते हुए तत्काल मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर छात्रा की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है. छात्रा द्वारा आत्मघाती कदम उठाए जाने से कालेज परिसर में हड़कम्प मचा रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने कालेज प्रबंधन से पूछताछ के बाद मामले में जांच शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बर्खास्त बिशप पर ईडी ने कसा शिकंजा, जबलपुर पहुंचकर टीम ने ईओडबलू से मांगी रिपोर्ट
आओ यारों चाय पियें, गीत हुआ लांच, जबलपुर में 4 फरवरी को चाय कुम्भ का आयोजन
Leave a Reply