Maruti ने दिया झटका, 12 हजार रुपये बढ़ा दिए बलेनो कार के दाम

Maruti ने दिया झटका, 12 हजार रुपये बढ़ा दिए बलेनो कार के दाम

प्रेषित समय :09:06:33 AM / Sat, Jan 28th, 2023

मारुति ने दिसंबर में ही अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी थी. इसके पीछे कंपनी ने सप्लाई चेन की दिक्कतें और मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट का बढ़ना बताया था. हालांकि कंपनी ने कहा था कि ये कीमतें बहुत ज्यादा नहीं बढ़ाई जाएंगी और इजाफा उतना ही होगा जितना जरूरी है. लेकिन अब कंपनी ने अपनी एक पॉपुलर कार पर ही 12 हजार रुपये बढ़ा दिए हैं. मारुति सुजुकी ने हैचबैक बलेनो की कीमत बढ़ा दी है. जानकारी के अनुसार मारुति सुजुकी बलिनो की कीमतों में 12 हजार रुपये का इजाफा कर दिया गया है. गौरतलब है कि मारुति सुजुकी बलेनो दिसंबर में बेस्ट सेलिंग हैचबैक रही है.

अब बलेनो के शुरुआती मॉडल की कीमत बढ़ कर 6.56 लाख रुपये एक्स शोरूम हो गई है. वहीं बात की जाए कार के टॉप मॉडल की तो इसकी कीमत 9.83 लाख रुपये हो गई है. इसी के साथ बलेनो के हर वेरिएंट की कीमत में इजाफा हुआ है.

क्या होगी नई प्राइस लिस्ट

  • बलेनो सिग्मा पेट्रोल 6.56 लाख रुपये
  • डेल्टा सीएनजी 1.2 लीटर 8.30 लाख रुपये
  • जेटा सीएनजी 1.2 लीटर 9.23 लाख रुपये
  • डेल्टा पेट्रोल 7.40 लाख रुपये
  • डेल्टा एजीएस 7.95 लाख रुपये
  • जेटा पेट्रोल 8.33 लाख रुपये
  • जेटा एजीएस 8.88 लाख रुपये
  • अल्फा पेट्रोल 9.28 लाख रुपये
  • अल्फा पेट्रोल एजीएस 9.83 लाख रुपये

2022 में ही मारुति ने बलेनो का नया फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था. इसमें कार में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव करने के साथ ही फीचर्स को जोड़ा गया था. कार में हेड अप डिस्‍प्ले, सुजुकी कनेक्ट, 360 डिग्री व्यू कैमरा, 6 एयरबैग और ‌एंटी हिल कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए थे. बलिनो में 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन है, ये 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं कार का सीएनजी वेरिएंट 77.49 पीएस की पावर और 98.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. कार मैं 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटो ट्रांसमिशन का ऑप्‍शन अवेलेबल है. हालांकि सीएनजी वेर‌िएंट में 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स ही आता है. कार में इसके साथ ही माइलेज बढ़ाने के लिए आइडल स्टार्ट स्टॉप टेक्नोलॉजी भी दी गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply