कश्मीर-हिमाचल और उत्तराखंड में जबरदस्त बर्फबारी, लाहौल में 3 फीट स्नोफॉल, चार नेशनल हाईवे बंद

कश्मीर-हिमाचल और उत्तराखंड में जबरदस्त बर्फबारी, लाहौल में 3 फीट स्नोफॉल, चार नेशनल हाईवे बंद

प्रेषित समय :09:51:22 AM / Mon, Jan 30th, 2023

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में इस वक्त जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. सड़कों पर बर्फ की मोटी परत जम गई है. बर्फबारी से श्रीनगर एयरपोर्ट पर उड़ाने भी प्रभावित हुईं हैं. थॉरिटी ने बताया है कि एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी केवल 200 मीटर है और लगातार बर्फबारी हो रही है. यहां सभी उड़ानें देरी से चल रही है. वहीं, बर्फबारी की वजह से कश्मीर यूनिवर्सिटी और क्लस्टर यूनिवर्सिटी ने आज होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. जम्मू कश्मीर के अलावा हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के नारकंडा समेत कई इलाकों में बर्फबारी हो रही है.मौसम विभाग के मुताबिक, यह बर्फबारी मध्यम से भारी वर्ग की होने की संभावना है. ताजा बर्फबारी के बाद कई इंच बर्फ जमा हो गई है. बर्फबारी की वजह से यातायात प्रभावित हुआ है.

कश्मीर के एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि रेलवे लाइन पर से बर्फ हटने तक ट्रेन (बारामूला-बनिहाल) सेवा निलंबित रहेगी. बर्फ हटते ही रेलवे अपना परिचालन फिर से शुरू कर देगा. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “अगले 24 घंटों के दौरान कश्मीर संभाग में व्यापक बारिश-बर्फबारी और जम्मू संभाग में हल्की बारिश की संभावना है.” श्रीनगर के ट्रैफिक अधिकारी ने बताया है कि चंद्रकोट और बनिहाल के बीच कई जगहों पर पत्थर गिरने और मिट्टी धंसने की वजह से श्रीनगर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है.

मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में में देर रात से बारिश जारी है. उत्तराखंड केऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. गंगोत्री और यमनोत्री दोनों धामो में बर्फबारी जारी है.हर्षिल घाटी के मुखबा, सुख्खी, झाला, धराली, हर्षिल आदि जगहों पर भी बर्फबारी हो रही है. गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग हर्षिल के बाद से बंद है. आलम यह है कि प्रदेशभर में जनजीवन पर बर्फबारी का व्यापक असर, पड़ा है. ऊपरी शिमला को जाने वाले तमाम रास्ते बंद हो गए हैं. लाहौल स्पीति में देर रात से जमकर बर्फ गिर रही है और यहां पर 150 से ज्यादा सड़कें बंद हैं. लेह-मनाली हाईवे सोलांग नाला से आगे बंद हैं. अटल टनल पर भी जमकर हिमपात हुआ है.

जानकारी के अनुसार, शिमला के नारकंडा, कुफरी और खड़ापत्थर में देर रात से बर्फबारी हो रही है. इन मार्गों पर गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से ठप है. क्योंकि सड़कों पर फिसलन के साथ बर्फ के ढेर लग गए हैं. कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में देर रात को ही बिजली गुल है. शिमला पुलिस ने सैलानियों और स्थानीय लोगों के लिए यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की है और फिसलन और अवरुद्ध सड़कों पर यात्रा ना करने की सलाह दी है. साथ ही आपात स्थिति के लिए 0177-2812344 नंबर जारी किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply