प्रदीप द्विवेदी. ज्यों-ज्यों लोकसभा चुनाव और कई राज्यों के विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, एकतरफा मीडिया भी प्रचार के मोर्चे पर सक्रिय हो गया है?
मकसद साफ है- मतदाताओं को भ्रमित करके कांग्रेस को नुकसान पहुंचाना!
यही वजह है कि ताजा कथित सर्वे में जहां बेहतर मुख्यमंत्री की सूची से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम गायब है, वहीं सचिन पायलट को मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से भी बड़ा नेता करार दिया गया है? इंडिया टुडे ने सी-वोटर के साथ मिलकर ’मूड ऑफ द नेशन’ (देश का मिजाज) सर्वे किया है और दावा है कि.... इस सर्वे में कुल 1 लाख 40 हजार 917 लोगों ने हिस्सा लिया और कई ज्वलंत मुद्दों पर अपनी राय रखी!
मजेदार बात यह है कि जिस तरह से पंजाब में सिद्धू को मीडिया ने बामकसद समर्थन करके कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया था, वैसे ही अशोक गहलोत का विरोध कर रहे सचिन पायलट को आगे करके राजस्थान में कांग्रेस को सियासी झटका देने की कोशिश की जा रही है? भले ही सचिन पायलट राजस्थान में ही सबसे बड़े नेता नहीं हों, लेकिन.... इस सर्वे में, कांग्रेस पार्टी में कौन सुधार ला सकता है? इस सवाल का दिलचस्प जवाब है कि.... 26 प्रतिशत लोगों ने राहुल गांधी का नाम लिया है, 16 प्रतिशत ने सचिन पायलट, 12 प्रतिशत ने मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी का 8 प्रतिशत और 3 प्रतिशत ने मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम लिया है?
बेहतर मुख्यमंत्री कौन? इस सवाल का जवाब तो और भी मजेदार है.... कभी स्वयं पीएम नरेंद्र मोदी ने अशोक गहलोत की तारीफ की थी, लेकिन.... राजस्थान में विधानसभा चुनाव हैं, ऐसे में अशोक गहलोत का नाम कैसे आ सकता है, लिहाजा.... इस सवाल के जवाब में 39 प्रतिशत लोगों ने योगी आदित्यनाथ, 16 प्रतिशत लोगों ने अरविंद केजरीवाल, 7 प्रतिशत लोगों ने ममता बनर्जी और 7 प्रतिशत ने एमके स्टालिन को बेहतर मुख्यमंत्री बताया है?
देखना दिलचस्प होगा कि ऐसे सर्वे मतदाताओं को भ्रमित करने में कितने कामयाब होते हैं?
मूड ऑफ द मीडिया! पीएम मोदी की इमेज चमकाना, राहुल गांधी को कमजोर दिखाना और विपक्ष की दरार बढ़ाना?
https://twitter.com/Pradeep80032145/status/1619376354847518727
भारत जोड़ो यात्रा! एकतरफा मीडिया को भी लग रहा है कि- राहुल गांधी ने देश का सियासी समीकरण बदल दिया है?
https://twitter.com/Pradeep80032145/status/1619751265168424960
साहेब का मिजाज! योगी को किनारे करके अमित शाह को सत्ता सौंपने की तैयारी?
https://twitter.com/Pradeep80032145/status/1619751737547706369
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-क्या बोनसाई पॉलिटिक्स का सियासी शिकार हैं शिवराज सिंह चौहान?https://t.co/XA2cTqbYQf#GodiMedia
— Pradeep Laxminarayan Dwivedi (@Pradeep80032145) January 29, 2023
Leave a Reply