Budget 2023: बजट में ये चीजें हुईं सस्ती, इनके लिए देना होगा अधिक पैसा

Budget 2023: बजट में ये चीजें हुईं सस्ती, इनके लिए देना होगा अधिक पैसा

प्रेषित समय :12:53:53 PM / Wed, Feb 1st, 2023

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपना पांचवां बजट पेश किया। बजट में अलग-अलग सेक्टरों के लेकर कई ऐलान किए गए हैं, लेकिन आम आदमी को किन चीजों पर राहत मिली और क्या चीजें महंगी हो गई। आइए जानते हैं।

क्या हुआ सस्ता
बजट में खिलौने पर लगने वाले सीम शुल्क को घटाकर 13 प्रतिशत कर दिया है। इससे खिलौने की कीमत में कमी आएगी।
इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में उपयोग की जाने वाली बैटरी पर कस्टम ड्यूटी को माफ कर दिया गया है। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वाहनों सस्ते हो जाएंगे।
मोबाइल फोन में उपयोग होने वाली लीथियम बैटरी पर भी सीमा शुल्क को कम कर दिया है।
टेलीविजन पैनल पर आयात शुल्क कम कर 2.5 प्रतिशत कर दिया है।
एलईडी टेलीविजन सस्ते होंगे
इलेक्ट्रॉनिक वाहन सस्ते होंगे
बायो गैस से जुड़ी चीजें सस्ती होंगी
खिलौने, साइकिल सस्ती होंगे.
सीमा शुल्क 13 फीसदी किया गया.
बैटरी पर आयात शुल्क घटाया जाएगा.
एलईडी टेलीविजन सस्ते होंगे.
मोबाइल फोन, कैमरे सस्ते होंगे.
क्या हुआ महंगा
सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क को 16 फीसदी बढ़ाया गया। इससे सिगरेट महंगी हो जाएगी।
सोना, चांदी और प्लेटिनम से बनी आयात से बनी इंपोर्टेड ज्वैलरी महंगी हो गई है।
रसोई गैस की चिमनी महंगी होगी.
महिलाओं के लिए बचत योजना का ऐलान.
दो लाख की बचत पर 7.5 का ब्याज मिलेगा
सीनियर सिटीजन अब 15 लाख की जगह 30 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं.
मंथली इनकम स्कीम में एक खाताधारक साढ़े चार की जगह 9 लाख रुपए तक जमा कर सकता है.
'अगले तीन साल अमृत धरोहर योजना लागू की जाएगी जिसमें दलदली जमीन, इको-टूरिज्म और स्थानीय समुदायों को रोजगार देने पर ध्यान दिया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply