जालंधर. पंजाब के दोआबा में जालंधर के ताजपुर गांव के पादरी बजिंदर सिंह और कपूरथला के खोजेवाल गांव के पादरी हरप्रीत देओल के परिसरों और चर्चों सहित करीब छह स्थानों पर आयकर विभाग की टीम ने रेड के दौरान 2 करोड़ रुपये की नकद राशि बरामद की है. देओल जहां कपूरथला में एक विशाल द ओपन डोर चर्च चलाते हैं, वहीं बजिंदर सिंह ने जालंधर में दि चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विजडम की स्थापना की है. रेड के दौरान पादरियों के घरों के बाहर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई थी.
बीते मंगलवार सुबह 6 बजे से देर रात 10 बजे तक जालंधर, अमृतसर और न्यू चंडीगढ़ में सभी जगहों पर एक साथ रेड की गई थी. आयकर विभाग टीमों ने पादरियों की संपत्तियों से संबंधित कुछ दस्तावेजों को जब्त करने में भी कामयाबी हासिल की है. अधिकारियों ने कहा कि कर चोरी और विदेशी फंडिंग में किसी भी तरह के उल्लंघन के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. रेड की निगरानी कर रहे एक अधिकारी के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि आईटी टीम ने पादरियों द्वारा किए जा रहे किसी भी धर्मार्थ कार्य, एकत्र किए गए दान, मॉरीशस और अन्य स्थानों पर स्थापित केंद्रों की स्थापना के दस्तावेजी साक्ष्य मांगे हैं. दोनों पादरी चमत्कारिक उपचार में लगे हुए हैं. इनके पास बड़ी संख्या में दलित समुदाय और गरीब वर्गों के लोग आते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पंजाब: प्रति माह 300 क्यूबिक मीटर तक पानी निकालने की छूट
पंजाबी ज़ायके से भरा- छोलिया पनीर
पंजाब: जम्मू मेल से कटकर 3 युवकों की मौत, सामने से आ रही थी रेल, ट्रेक पार करने लगे
पंजाब कांग्रेस में बढ़ रही बैचेनी: 26 जनवरी को जेल से बाहर आएंगे सिद्धू
Leave a Reply