मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया टीम के T20 कप्तान ने संन्यास का ऐलान किया है. ऑस्ट्रेलिया के T20 कप्तान एरॉन फिंच ने इंटरनेशनल क्रिकेट से पूरी तरह से संन्यास ले लिया है. टेस्ट और वनडे से तो वो पहले ही रिटायर हो चुके थे, अब उन्होंने टी20 इंटरनेशनल को भी अलविदा कह दिया है. फिंच के संन्यास से साफ है कि ऑस्ट्रेलिया का टी20 कप्तान भी अब नया होगा. वैसे, पिछले साल वनडे से संन्यास के बाद ही ये तय हो गया था कि फिंच अब जल्दी ही टी20 से भी संन्यास ले लेंगे. उन्होंने कहा भी था कि वो बिग बैश के बाद अपने भविष्य पर फैसला करेंगे. और अब ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश खत्म होने के बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है. फिंच ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 5 टेस्ट, 146 वनडे और 103 टी20 मैच खेले.
फिंच ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पिछले साल हुए T20 वर्ल्ड कप में की, जहां वो अपनी टीम को सेमीफाइनल तक भी ले जाने में नाकाम रहे थे. उन्होंने इंजरी के चलते टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच भी नहीं खेला था. लेकिन इस नाकामी से पहले ऑस्ट्रेलिया को साल 2021 में पहला T20 वर्ल्ड कप खिताब जिताने वाले कप्तान भी फिंच ही हैं. तब उनकी टीम न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियन बनी थी.
फिंच ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 254 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 19 शतक के साथ 8,804 रन बनाए. कमाल की बात ये है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका सबसे बड़ा क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी T20 में आया, जब उन्होंने साल 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ केवल 76 गेंदों पर 172 रन ठोके. फिंच ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए अपनी फैमिली, टीम मेट, सपोर्ट स्टाफ और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सभी का धन्यवाद किया. उन्होंने साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने और 2015 में घरेलू मैदान पर वनडे वर्ल्ड कप जीतने को अपने करियर का सबसे बेहतरीन पल बताया.
एरॉन फिंच ने T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड बनाया. फिंच ने 76 मैचों में कप्तानी की, जिसमें 40 जीते और 32 हारे. वहीं 3 मुकाबले बेनतीजा रहे. वो इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल बल्लेबाज भी रहे. उन्होंने 142.53 की स्ट्राइक रेट से 3120 रन 103 मैचों में बनाए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply