नासिक. महाराष्ट्र के नासिक जिले के लासलगांव रेलवे स्टेशन के पास आज सोमवार की सुबह 5.44 बजे के लगभग एक टॉवर वैगन ट्रेन ने 4 कर्मचारियों को कुचल दिया. इस हादसे में सभी चारों कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई. ये भीषण हादसा लासलगांव-उगांव रेलवे स्टेशन के बीच हुआ. बताया गया कि हादसे का शिकार हुए सभी कर्मचारी रेलवे के गैंगमैन हैं, जो रेलवे ट्रैक की मरम्मत के काम में लगे थे. बताया जा रहा है कि टॉवर वैगन ट्रेन गलत डायवर्जन से लासलगांव की तरफ से उगांव की ओर जा रही थी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लासलगांव की तरफ से उगांव की ओर पोल नंबर 15 से 17 तक ट्रैक मेंटेनेंस का काम चल रहा था. तभी ये हादसा हुआ. मृतकों के नाम संतोष भाऊराव केदारे (उम्र 38 साल) , दिनेश सहादु दराडे (उम्र 35 साल), कृष्णा आत्माराम अहिरे (उम्र 40 साल) और संतोष सुखदेव शिरसाठ (उम्र 38 साल) बताए गए हैं. आरोप लगाया जा रहा है कि लाइट रिपेयर इंजन के गलत दिशा में आने से रेलवे के चार कर्मचारियों की मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के आला अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Rail News: जबलपुर में नर्मदा पथ पर रेलवे की सौदेबाजी, नगर निगम से जमीन के बदले मांगे 636 करोड़ रुपए
सरकार और रेलवे ने सुको से मांगा समय, रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण मामले में अब दो मई को होगी सुनवाई
रेलवे ने यात्रियों को दी नई सुविधा, अब व्हाट्सएप के जरिये ट्रेन में मंगा सकेंगे मनपसंद खाना
Leave a Reply