Lenovo लाया दो-डिस्प्ले वाला लैपटॉप, सिक्योरिटी भी होगी टाइट

Lenovo लाया दो-डिस्प्ले वाला लैपटॉप, सिक्योरिटी भी होगी टाइट

प्रेषित समय :11:43:03 AM / Thu, Feb 23rd, 2023

Lenovo ने नए ThinkBook Plus Gen 3 लैपटॉप को भारत में लॉन्च किया है. इस लैपटॉप में दो डिस्प्ले दिए गए हैं. इसमें 17.3-इंच का एक मेन डिस्प्ले है और टचपैड के बगल में एक 8-इंच का भी डिस्प्ले है. ThinkBook Plus Gen 3 की शुरुआती कीमत 1,94,990 रुपये रखी गई है. ग्राहक इस लैपटॉप को लेनोवो के ऑफिशियल ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्स से खरीद सकते हैं. कंपनी के दावे के मुताबिक इसे हाइब्रिड वर्क रिक्वायरमेंट्स के लिए खासतौर पर बनाया गया है.

Lenovo ThinkBook Plus Gen 3 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, टच सपोर्ट और 3K रेजोल्यूशन (3072x1440 पिक्सल) 17.3-इंच अल्ट्रा-वाइड डिस्प्ले दिया गया है. वहीं इसमें टच सपोर्ट और HD रेजोल्यूशन (800x1280 पिक्सल) के साथ 8-इंच डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें 1TB SSD M.2 2280 PCIe 4.0x4 NVMe स्टोरेज, Intel Iris Xe ग्राफिक्स और 16GB LPDDR5 रैम के साथ 12th-Gen Intel Core i7-12700H (14-cores) प्रोसेसर दिया गया है.

Lenovo ThinkBook Plus Gen 3 में 2W आउटपुट और Dolby Atmos सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं. कंपनी ने जानकारी दी है कि स्पीकर्स की ट्यूनिंग Harman और Kardon ने की है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

HP से लेकर Lenovo क्रोमबुक तक, काफी अच्छे डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये पावरफुल लैपटॉप

Lenovo Tab P11 भारत में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Lenovo ने किया नए योगा टैबलेट का ऐलान, दीवार पर कर सकते हैं हैंग

Leave a Reply