वेबिनार में बोले पीएम मोदी : ग्रीन एनर्जी से जुड़ी टेक्नॉलॉजी में भारत बन सकता है वर्ल्ड लीडर

वेबिनार में बोले पीएम मोदी : ग्रीन एनर्जी से जुड़ी टेक्नॉलॉजी में भारत बन सकता है वर्ल्ड लीडर

प्रेषित समय :12:01:46 PM / Thu, Feb 23rd, 2023

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ग्रीन ग्रोथ वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ग्रीन एनर्जी से जुड़ी टेक्नोलॉजी में दुनिया में लीड ले सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत रिन्यूएबल एनर्जी रिसोर्सेज में जितना कमांडिंग पोजीशन में होगा, उतना ही बड़ा बदलाव वो पूरे विश्व में ला सकता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का हर बजट वर्तमान चुनौतियों के समाधान के साथ ही न्यू एज रिफॉर्म को आगे बढ़ाता रहा है।

वेबिनार को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ग्रीन ग्रोथ को लेकर इस साल के बजट में जो प्रावधान किए गए हैं वो एक तरह से हमारी भावी पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य का शिलान्यास है। उन्होंने कहा कि यह बजट भारत को ग्लोबल ग्रीन एनर्जी मार्केट में एक लीड प्लेयर के रूप में स्थापित करने में एक बड़ी भूमिका निभाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने एनर्जी वर्ल्ड से जुड़े लोगों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया। पीएम ने कहा, 

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ग्रीन एनर्जी से जुड़ी टेक्नॉलॉजी में दुनिया में लीड ले सकता है। यह भारत में ग्रीन जॉब्स को बढ़ाने के साथ-साथ ग्लोबल गुड में भी बहुत मदद करेगा। यह बजट आपके लिए एक अवसर तो है ही, इसमें आपके सुरक्षित भविष्य की गारंटी भी समाहित है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में एग्री-वेस्ट की कमी नहीं है, ऐसे में देश के कोने-कोने में एथनॉल प्लांट की स्थापना के मौके को निवेशकों को छोड़ना नहीं चाहिए। भारत में गोबर से 10 हजार मिलियन क्यूबिक मीटर बायो गैस के उत्पादन की संभावना है। उन्होंने आगे कहा, 'भारत की व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी, ग्रीन ग्रोथ स्ट्रैटजी का एक अहम हिस्सा है। व्हीकल स्क्रैपिंग को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने इस बजट में 3 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। आने वाले कुछ समय में केंद्र और राज्य सरकार की तीन लाख से अधिक गाड़ियों को स्क्रैप किया जाना है। व्हीकल स्क्रैपिंग आने वाले समय में एक बड़ा मार्किट बनने जा रहा है।'

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply