मुंबई. भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन, यानी बुधवार (1 मार्च) को तेजी देखने को मिली है. 448.96 अंक या 0.76 प्रतिशत चढ़कर 59,411.08 पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 146.95 अंक या 0.85 प्रतिशत की तेजी रही. यह 17,450.90 के स्तर पर बंद हुआ.
आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही. सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 2 में कमजोरी रही. आज के टॉप गेनर्स में एसबीआई, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, मारुति, टाटा मोटर्स शामिल हैं. टॉप लूजर्स में पावर ग्रिड और एचडीएफसी बैंक रहे.
आज अडाणी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में जोरदार तेजी रही. ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 15.78 प्रतिशत बढ़ाकर 1,579 रुपए पर बंद हुआ. ग्रीन एनर्जी, पावर, टोटल गैस, ट्रांसमिशन, विल्मर और एनडीटीवी के शेयर 5 प्रतिशत बढ़कर बंद हुए. अडाणी पोर्ट्स में 2 प्रतिशत की तेजी रही. वहीं ग्रुप के सीमेंट स्टॉक एसीसी 2.13 प्रतिशत और अंबुजा सीमेंट 3.62 प्रतिशत चढ़ा.
मंगलवार को रही थी गिरावट
इससे पहले मंगलवार (28 फरवरी) को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 326 अंक गिरकर 58,962 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 88 अंक टूटा, ये 17,303 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट और 10 में तेजी रही थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार में मचा कोहराम: लगातार छठे दिन गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी
बिकवाली के दबाव में लुढ़का शेयर बाजार: 150 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी में रही गिरावट
शानदार तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में आया 243 अंकों का उछाल
खरीदारी के चलते शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 300 अंकों का उछाल
शेयर बाजार में हल्की तेजी, सेंसेक्स में 50 अंकों का उछाल, निफ्टी पर सपाट ट्रेडिंग
Leave a Reply