हॉलीवुड की मशहूर पॉप सिंगर मैडोना की पॉपुलैरिटी से हर कोई वाकिफ है. इन दिनों वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल, खबरों के मुताबिक उन्हें अपने से कई साल छोटे शख्स से प्यार हो गया है. जी हां, 29 साल के बॉक्सिंग कोच जोश पॉपर के साथ उनकी डेटिंग की खबरें सामने आई हैं. दिलचस्प बात ये है कि दोनों में जमीन आसमान जितना उम्र का फासला है.
जोश पॉपर न्यूयॉर्क में अपने जिम में मैडोना के 6 बच्चों में से एक को ट्रेनिंग भी दे रहे हैं. मैडोना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने कथित बॉयफ्रेंड जोश के साथ अपनी कुछ फोटोज भी शेयर की थीं. मॉडल बॉयफ्रेंड एंड्रयू डर्नेल से अलग होने के कुछ दिनों बाद मैडोना और पॉपर के डेटिंग की खबरें सुर्खियों में आ गईं.
खबरों की मानें तो मैडोना ने अपने करियर में कई लोगों को डेट किया है. वो फिटनेस ट्रेनर कार्लोस लियोन के साथ भी रिश्ते में थीं. कार्लोस और मैडोना ने अक्टूबर 1996 में अपने पहले बच्चे लूर्डेस लियोन को जन्म दिया था. वहीं, अपने एक इंटरव्यू में भी मैडोना इस बात को मान चुकी हैं कि उन्हें शादी करने का पछतावा है, और वो भी दो-दो बार.
पिछले महीने, मैडोना के बड़े भाई एंथोनी सिस्कोन का निधन हो गया था. 66 साल की उम्र में एंथोनी ने आखिरी सांस ली थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंथोनी को शराब की लत थी, जिसकी वजह से उनकी परिवार वालों से बनती नहीं थी. वहीं, बात करें मैडोना के तलाक की तो उनकी पहली शादी अमेरिकी एक्टर-डायरेक्टर सीन पैन से हुई थी. ये शादी साल 1985 से साल 1989 तक चली थी. इसके बाद सिंगर ने अमेरिकी फिल्म डायरेक्टर गाय रिची से 2000 में दूसरी शादी रचाई. लेकिन, ये रिश्ता भी 8 सालों तक ही चल पाया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अमेरिकी सिंगर मैडोना ने अपनी अंडरवियर दिखाकर इंस्टाग्राम पर मचाया बवाल
Leave a Reply