IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के पास 444 रनों की बढ़त,  भारत ने बिना विकेट गंवाए 36 रन बनाए

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के पास 444 रनों की बढ़त,  भारत ने बिना विकेट गंवाए 36 रन बनाए

प्रेषित समय :09:36:24 AM / Sat, Mar 11th, 2023

अहमदाबाद। चौथे टेस्ट के दूसरे दिन आस्ट्रेलिया के 480 रनों के जवाब में भारत ने 10 ओवर में बिना विकेट गंवाए 36 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा (17) और शुभमन गिल (18) नाबाद लौटे. भारत मेहमान टीम से अभी भी 444 रन से पीछे है. आखिरी सत्र के अंतिम कुछ ओवरों के लिए भारतीय सलामी जोड़ी कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने संयम से खेलते हुए कुछ अच्छी बाउंड्री लगाई. इस दौरान, गिल द्वारा नाथन लियोन को साइड स्क्रीन पर लगाया गया छक्का शामिल है, जहां गेंद साइड स्क्रीन में जाकर खो गई थी. इसके कारण कुछ देर खेल रुका रहा. लेकिन गेंद के मिलने के बाद एक बार फिर से खेल को शुरू किया गया.

दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 10 ओवर में बिना विकेट खोए 36 रन बना लिए हैं. रोहित 17 और गिल 18 रन बनाकर नाबाद र. शनिवार का दिन भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. इससे पहले उस्मान ख्वाजा (180) और कैमरुन ग्रीन (114) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत आस्ट्रेलियाई टीम ने 167.2 ओवर में 480 रन बनाये. भारत की ओर से ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने छह विकेट चटकाए, जबकि शमी ने दो विकेट और रवींद्र जडेजा-अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया.

क्या भारत अब भी जीत सकता है मैच?
टेस्ट मैच में तीसरे दिन को ड्राइविंग-डे कहा जाता है। माना जाता है कि इसी दिन तय होता है कि मुकाबला किस ओर जा रहा है। भले ही शुरुआती तीन टेस्ट तीसरे ही दिन खत्म हुए, लेकिन अहमदाबाद में मामला जुदा है। यहां से भारत का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के स्कोर की बराबरी करने पर होगी। बल्लेबाजी के मुफीद पिच पर अगर ऐसा हो गया तो फिर अगला लक्ष्य कंगारुओं पर कम से कम 150 रन की लीड का होना चाहिए। चौथे दिन के आखिरी सेशन में ऑस्ट्रेलिया जब दूसरी बार बल्लेबाजी के लिए आएगा, तब शायद बैटिंग करना आसान न हो और इंडियन स्पिनर्स अपनी फिरकी से कोई चमत्कार दिखा दे। वैसे हारने से बेहतर भारत के पास ड्रॉ का विकल्प हमेशा मौजूद होगा, क्योंकि फिर उसे उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड श्रीलंका से अपने घर में कम से कम एक टेस्ट जीत जाए।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply