काशी से नैमिषारण्य तक, IRCTC लेकर आया 6 दिनों का शानदार पैकेज

काशी से नैमिषारण्य तक, IRCTC लेकर आया 6 दिनों का शानदार पैकेज

प्रेषित समय :11:39:47 AM / Sun, Mar 12th, 2023

धार्मिक स्थलों के दर्शन करने के लिए इच्छुक पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, आईआरसीटीसी बेहद ही शानदार और किफायती एयर टूर पैकेज ‘गंगा रामायण यात्रा’ की पेशकश कर रहा है. यह पूरी यात्रा 5 रात और 6 दिनों की होगी. 11 अप्रैल, 2023 को शुरू हो रही इस यात्रा में वाराणसी (काशी), प्रयागराज, सारनाथ और नैमिषारण्य के दर्शन कराए जाएंगे. आईआरसीटीसी ने इस ट्रेन टूर पैकेज की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट से की है. इस पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से होगी. इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है. ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा आईआरसीटीसी द्वारा दी जाएगी. पैकेज की शुरुआत 28,200 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. इसमें फ्लाइट टिकट, बस सेवा, होटल, भोजन, ट्रैवल इंश्योरेंस आदि लगभग सब कुछ जरूरी चीजें शामिल हैं.

खास बातें
पैकेज का नाम – Ganga Ramayan Yatra (SHA10)
डेस्टिनेशन कवर – वाराणसी, प्रयागराज, सारनाथ और नैमिषारण्य
कितने दिन का होगा टूर – 5 रात और 6 दिन
प्रस्थान करने की तारीख – 11 अप्रैल, 2023
मील प्लान – ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
ट्रैवल मोड – फ्लाइट
क्लास – कंफर्ट

किराया- टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग-अलग होगा. यह पैसेंजर द्वारा चुनी गई ऑक्यूपेंसी के मुताबिक होगा. अगर आप अकेले के लिए इस टूर पैकेज की बुकिंग कर रहे हैं तो आपको 36,850 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, वहीं, अगर आपको दो लोगों के लिए बुकिंग करानी है तो प्रति व्यक्ति आपको 29,900 रुपये खर्च करने होंगे. तीन लोगों के लिए प्रति व्यक्ति 28,200 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, बच्चों के लिए अलग से किराया भरना होगा. अगर आप इस पैकेज के तहत बुकिंग कराना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply