मुंबई. भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को 14 मार्च को गिरावट देखने को मिली. बाजार में लगातार चौथे कारोबारी दिन यह गिरावट आई है. सेंसेक्स 337 अंक गिरकर 57,900 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी 111 अंक गिरा है, यह 17,043 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों गिरावट में और सिर्फ 7 में तेजी रही.
अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 7.70 प्रतिशत टूटा
आज अडाणी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में गिरावट रही. ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 7.70 प्रतिशत टूटा. अडाणी पोर्ट्स में 4.07 प्रतिशत की गिरावट रही. अडाणी विल्मर, पावर, टोटल गैस और एनडीटीवी के शेयरों में करीब 5-5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. वहीं अडाणी ग्रीन एनर्जी 0.67 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट 3.91 प्रतिशत और एसीसी 1.58 प्रतिशत टूटा.
निफ्टी-50 के 38 शेयरों में गिरावट
अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स, एमएंडएम, टीसीएस, एचडीएफसी लाइफ, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, टेक महिंद्रा और विप्रो समेत निफ्टी-50 के 38 शेयरों में गिरावट देखने को मिली. टाइटन, बीपीसीएल, एलटी, भारती एयरटेल, सन फार्मा, एसबीआई लाइफ, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को और इंडसइंड बैंक समेत निफ्टी के 12 शेयरों में गिरावट रही.
पीएसयू बैंक सेक्टर सबसे ज्यादा 1.90 प्रतिशत गिरा
एनएसई के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 9 में गिरावट रही. पीएसयू बैंक सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.90 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. आईटी, मेटल और रियल्टी सेक्टर में 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही. बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी और प्राइवेट बैंक सेक्टर में भी 1 प्रतिशत की गिरावट आई. सिर्फ मीडिया और फार्मा सेक्टर में मामूली तेजी देखने को मिली
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार की तेज शुरूआत, सेंसेक्स में 166 अंकों की बढ़त, निफ्टी में भी 42 अंक की तेजी
बिकवाली के दबाव में धड़ाम हुआ शेयर बाजार, 700 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी लुढ़का
अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार 5वें दिन उछाल, शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी
शेयर बाजार में रही जोरदार तेजी, सेंसेक्स में 415 अंकों का उछाल, निफ्टी भी हुआ मजबूत
शानदार तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 900 अंक मजबूत हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी आया उछाल
Leave a Reply