आसुस ने लॉन्च किए AMD Ryzen 7000 सीरीज के लैपटॉप

आसुस ने लॉन्च किए AMD Ryzen 7000 सीरीज के लैपटॉप

प्रेषित समय :08:35:41 AM / Wed, Mar 15th, 2023

आसुस ने AMD Rezen 7000 सीरीज में लैपटॉप की एक नई रेंज लॉन्च की है. इंडियन मार्केट में लॉन्च हुए शानदार लैपटॉप में ZenBook 14 OLED, VivoBook Go 15 OLED जैसे मॉडल्स शामिल हैं. 

Asus ZenBook 14 OLED:
जेनबुक 14 ओलेड में 14 इंच HDR OLED पैनल मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें 65W फास्ट चार्जर के साथ 75WHr की बैटरी मिलती है. AMD Ryzen सीरीज लैपटॉप में 16GB रैम और 1TB तक की PCIe Gen 3 SSD स्टोरेज मिलती है. बैकलिट चिकलेट कीबोर्ड के साथ आने वाले लैपटॉप की शुरुआती कीमत 89,990 रुपए है.

Asus VivoBook Go 14 OLED:
वीवोबुक गो 14 लैपटॉप 14 इंच FHD IPS डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें AMD Ryzen 7020 सीरीज प्रोसेसर की सपोर्ट मिलती है. 16GB रैम और 512GB तक PCIe Gen 3 SSD स्टोरेज वाले लैपटॉप में 45W चार्जर के साथ 42Whr की बैटरी मिलती है. इसका स्टार्टिंग प्राइस 42,990 रुपए है. 

Asus VivoBook Go 15 OLED:
वीवीबुक गो 15 ओलेड में 15.6 इंच HDR OLED डिस्प्ले है. इस लैपटॉप में 50Whr की बैटरी और 60W का फास्ट चार्जर मिलेगा. आसुस के लैपटॉप में AMD Ryzen 5 7520 U प्रोससर की सपोर्ट दी गई है. यूजर्स को इसमें 16GB रैम और 512GB की SSD स्टोरेज मिलेगी. इसकी कीमत 50,990 रुए से लेकर 64,990 रुपए तक है. 

Asus VivoBook Go 15X OLED:
वीवोबुक 15एक्स ओलेड में 15.6 इंच HDR OLED डिस्प्ले मिलेगी. इसमें 50Whr की बैटरी और 65W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है. यूजर्स को इसमें AMD Ryzen 7 7730U प्रोसेसर की सपोर्ट मिलेगी. इसके अलावा 16GB रैम और 1TB तक SSD स्टोरेज है. लैपटॉप का प्राइस 66,990 रुपए से 74,990 रुपए तक है.

Asus VivoBook S 14 Flip:
आसुस का वीवीबुक एस 14 फ्लिप एक 2 इन 1 वन लैपटॉप है, जो 360 डिग्री हिंज के साथ आता है. इसमें AMD Ryzen 5 7530U प्रोसेसर की सपोर्ट के साथ 16GB रैम और 512GB की SSD स्टोरेज मिलती है. इस लैपटॉप की कीमत 66,990 रुपए है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply