मुंबई. ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेत के बाद आज यानी शुक्रवार (17 मार्च) को भारतीय शेयर बाजार में भी बढ़त देखने को मिली. सेंसेक्स करीब 600 अंक चढ़कर खुला और दिन के निचले स्तर 57,503 तक पहुंचा, लेकिन आखिरी घंटों में बाजार में रिकवरी देखने को मिली और यह 355 अंक या 0.62 प्रतिशत मजबूती के साथ 57,989 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में बढ़त और 9 में गिरावट रही.
निफ्टी भी 139 अंक से चढ़ा है, यह 17,125 के स्तर पर बंद हुआ. इसके 37 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली रही. बाजार की इस तेजी में रियल्टी, मेटल, आईटी और बैंकिंग स्टॉक्स सबसे आगे रहे. एनएसई के रियल्टी इंडेक्स में 3.03 प्रतिशत, मेटल में 2.39 प्रतिशत और आईटी में 1.18 प्रतिशत की मजबूती रही. निफ्टी बैंक में 1.19 प्रतिशत और प्राइवेट बैंक 1.13 प्रतिशत तक चढ़े. मीडिया और फार्मा सेक्टर में 1 प्रतिशत तक की गिरावट रही.
अडाणी एंटरप्राइजेज 1.64% चढ़ा
अडाणी ग्रुप के 10 शेयरों में 7 में आज तेजी रही. फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर करीब 1.64 प्रतिशत चढ़ा. पोर्ट में 0.21% की तेजी रही. ग्रीन एनर्जी और ट्रांसमिशन के शेयर में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा. विल्मर में 1.63 प्रतिशत, टोटल गैस 0.96 प्रतिशत और पावर के शेयर में 0.60 प्रतिशत की बढ़त रही. ग्रुप की सीमेंट कंपनी एसीसी में 1.19 प्रतिशत रही. अंबुजा सीमेंट फ्लैट बंद हुआ. एनडीटीवी 1.08 प्रतिशत गिरा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार में मामूली तेजी: 80 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी रही तेजी
शेयर बाजार में लगातार 5वें दिन भी गिरावट, सेंसेक्स 344 अंक टूटा, 17 हजार के नीचे बंद हुआ निफ्टी
खरीदारी के चलते शेयर बाजार में आया उछाल, सेंसेक्स में 100 अंकों की तेजी
शेयर बाजार की तेज शुरूआत, सेंसेक्स में 166 अंकों की बढ़त, निफ्टी में भी 42 अंक की तेजी
बिकवाली के दबाव में धड़ाम हुआ शेयर बाजार, 700 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी लुढ़का
Leave a Reply