पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित आयशा नगर अमखेरा में पुलिस ने एक घर पर दबिश देकर अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा है. जहां से पुलिस ने कट्टा, एयरगन, तलवार, चाइना चाकू व कारतूस बरामद कर शहजाद खान नामक युवक को गिरफ्तार किया है. इस आशय की जानकारी एएसपी प्रियंका शुक्ला व सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर ने दी है.
सीएसपी अखिलेश गौर व हनुमानताल टीआई उमेश गोल्हानी ने आगे बताया कि आयशा नगर अमखेरा निवासी शहजाद खान आज राजाबाबा कुटी के पास अपराध करने की नियत से कट्टा लेकर घूम रहा है. इस बात की खबर मिलते ही पुलिस की टीम पहुंच गई. जिसे देख शहजाद भाग निकला, पुलिस ने पीछा करते हुए शहजाद को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से कारतूस से लोड एक कट्टा मिला. पुलिस ने शहजाद को हिरासत में लेकर उसके घर पर दबिश दी, जहां से पुलिस को हथियारों का जखीरा मिला. पुलिस ने शहजाद के घर से 2 तलवार, 1 चायना चाकू, 2 एयरगन तथा एक पिस्टलनुमा लाईटर बरामद किया. पुलिस ने शहजाद खान के खिलाफ धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है. आरोपी को पकडऩे में एसआई कनकसिंह बघेल, प्रधान आरक्षक रामजी पांडेय, सुधीरसिंह, महेन्द्र शुक्ला, आरक्षक ब्रजेश त्रिपाठी, गौरव तिवारी की सराहनीय भूमिका रही.
जबलपुर होकर हफ्ते में दो दिन चलेगी दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन
ED ने जबलपुर में पूर्व बिशप सहित ईसाई मिशनरी के कई ठिकानों पर मारा छापा
जबलपुर में फ्रंटियर स्क्वाडा कंपनी के शो-रुम से ग्राहक को नई कहकर थमा दी पुरानी कार..!
Leave a Reply