हीरो स्प्लेंडर को टक्कर देने होंडा ने उतारी शाइन-100

हीरो स्प्लेंडर को टक्कर देने होंडा ने उतारी शाइन-100

प्रेषित समय :10:28:07 AM / Wed, Mar 22nd, 2023

हीरो स्प्लेंडर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. इस बाइक को कम कीमत और दमदार परफॉर्मेंस की वजह से काफी पसंद किया जाता है. इस बाइक को टक्कर देने के लिए होंडा ने भी देश हाल ही में किफायती 100cc मोटरसाइकिल उतारी है. यह होंडा की मोस्ट पॉपुलर बाइक शाइन 125 का छोटा वर्जन शाइन 100 है. भारत में इसकी शुरुआती कीमत 64,900 एक्स शोरूम रखी गई है और यह सीधे हीरो स्प्लेंडर प्लस को टक्कर देती है.

होंडा ने स्प्लेंडर को टक्कर देने के लिए अपनी नई बाइक को कई नए फीचर्स से लैस किया है. इसकी कीमत भी कम रखी गई है. अगर आप भी डेली यूज के लिए एक कम्यूटर बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां आपको बता रहे हैं कि कौनसी मोटरसाइकिल आपके लिए सबसे ज्यादा सूटेबल रहेगी. एंट्री-लेवल 100cc कम्यूटर मोटरसाइकिल स्पेसिफिकेशन-बेस्ड कंपेरिजन में कौनसी बाइक बेस्ट है.

डिजाइन के मामले में इन दोनों मोटरसाइकिल बेहतरीन हैं. दोनों को आम लोगों को टारगेट करते हुए डिजाइन किया गया है. सिंपल लुक के साथ दोनों शानदार दिखती हैं. शाइन 100 अपने बड़े वर्जन शाइन 125 की तरह दिखती है, जबकि स्प्लेंडर प्लस कई सालों से एक ही लुक के साथ आ रही है. होंडा शाइन 100 को 5 कलर ऑप्शन में बेच रही है, जबकि स्प्लेंडर प्लस 12 कलर में उपलब्ध है.

इंजन और पावर
होंडा शाइन 100 में 99.7cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 7.6 bhp और 8.05 Nm का टार्क आउटपुट देता है. दूसरी ओर हीरो स्प्लेंडर प्लस में 97.2cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो 7.9 bhp की पावर और 8.05 Nm का पीक टॉर्क देता है. ये दोनों मोटरसाइकिलें 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े हैं. दोनों बाइक में 60 से 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाता है.

कीमत
होंडा शाइन 100 को सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत 64,900 रुपये रखी गई है. दूसरी ओर हीरो स्प्लेंडर प्लस को कई वेरिएंट में पेश किया जाता है, जिसमें रेंज-टॉपिंग फीचर से भरपूर XTEC ट्रिम शामिल है और इसकी कीमत 72,076 रुपये से लेकर 76,346 रुपये तक हैं. सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply