5 साल बाद होगी IPL की ओपनिंग सेरेमनी, बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे पर परफॉर्म करेंगे

5 साल बाद होगी IPL की ओपनिंग सेरेमनी, बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे पर परफॉर्म करेंगे

प्रेषित समय :10:54:26 AM / Fri, Mar 31st, 2023

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत आज यानी शुक्रवार से हो रही. ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा. ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा. इससे आधा घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा. हालांकि, इससे पहले, ओपनिंग सेरेमनी भी होगी. इसमें ग्लैमर का तड़का लगेगा. बॉलीवुड के कई नामचीन चेहरे ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे.

आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस और नेशनल क्रश के नाम से मशहूर रश्मिका मंदाना, बाहुबली फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के अलावा सिंगर अरिजीत सिंह अपना जलवा दिखाएंगे. 5 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल में ओपनिंग सेरेमनी में होने जा रही है. 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद करने के लिए बीसीसीआई ने आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी नहीं कराई थी. इसके बाद कोरोना के कारण भी आयोजन नहीं हो पाया. लेकिन, इस बार ओपनिंग सेरेमनी होगी.

आईपीएल 2023 का ओपनिंग मैच शुक्रवार (31 मार्च) शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इससे पहले, शाम 6 बजे से आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा. आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगी. आईपीएल इतिहास में पहली बार ओपनिंग सेरेमनी में 1 लाख लोग शामिल होंगे. फैंस आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी को जियो सिनेमा की वेबसाइट और ऐप पर मुफ्त में देख सकेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply