आईकू नियो-6 5जी की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती

आईकू नियो-6 5जी की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती

प्रेषित समय :10:06:32 AM / Wed, Apr 5th, 2023

मिड-रेंज सेगमेंट में नया 5जी मोबाइल फोन तलाश रहे हैं तो बता दें कि आईकू ने अपने इस डिवाइस की कीमत 5 हजार रुपये कम कर दी है. आइए आपको इस हैंडसेट की नई कीमत के बारे में. हैंडसेट निर्माता कंपनी आईकू ने पिछले साल मई में iQOO Neo 6 5G स्मार्टफोन को ग्राहकों के लिए लॉन्च किया था और अब कंपनी ने अपने इस डिवाइस की कीमत में 5 हजार रुपये की कटौती कर दी है. बता दें कि आईकू नियो 6 5जी के दो वेरिएंट्स आते हैं, दोनों ही मॉडल्स अब आप लोगों को 5 हजार रुपये सस्ते में मिल जाएंगे.  

इस आईकू मोबाइल फोन के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी वेरिएंट को पिछले साल 29 हजार 999 रुपये में लॉन्च किया गया था तो वहीं 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाले मॉडल को 33 हजार 999 रुपये में उतारा गया था. कीमत में 5 हजार रुपये की कटौती के बाद आईकू नियो 6 5जी स्मार्टफोन के 8 जीबी वेरिएंट को 24,999 रुपये और 12 जीबी मॉडल को 28 हजार 999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

फीचर्स
डिस्प्ले:
फोन में 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.62 इंच की फुल एचडी प्लस (1080×2400 पिक्सल) ई4 एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी. 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का भी सपोर्ट मिलेगा.
कैमरा सेटअप: फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, 64 मेगापिक्सल सैमसंग GW1P सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलेगा. सेल्फी के लिए आईकू ब्रैंड के इस मिड-रेंज फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है.
प्रोसेसर: आईकू नियो 6 5जी में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है. इंप्रूव्ड थर्मल मैनेजमेंट के लिए लिक्विड कूलिंग वैपर चेंबर भी मौजूद है.
बैटरी: 4700 एमएएच की बैटरी आईकू फोन में जान फूंकने का काम करती है जो 80 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आती है. बता दें कि फोन केवल 12 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है.
कनेक्टिविटी: फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ वर्जन 5.2, 5जी, 4जी एलटीई और वाई-फाई जैसे फीचर्स मिलेंगे. सिक्योरिटी के लिए आईकू नियो 6 5जी में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply