Twitter Blue Tick: हटेंगे सारे पुराने ब्लू टिक, एलन मस्क ने बताई फाइनल तारीख

Twitter Blue Tick: हटेंगे सारे पुराने ब्लू टिक, एलन मस्क ने बताई फाइनल तारीख

प्रेषित समय :08:51:19 AM / Wed, Apr 12th, 2023

नई दिल्ली. Twitter के नए चीफ एलन मस्क ने एक बार फिर पुराने ब्लू निशान हटाने के संकेत दिए हैं. अरबपति बिजनेसमैन ने ट्विटर पर डेडलाइन बता दी है कि किस दिन ब्लू चेकमार्क को हटाया जाएगा. पिछले काफी समय से मस्क ब्लू सब्सक्रिप्शन की वकालत करते आ रहे हैं. कंपनी अब पुराने तरीके से हासिल किए ब्लू टिक छीन लेगी. अगर किसी को अपना ब्लू टिक बचाए रखना है तो उसे ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. आइए देखते हैं कि एलन मस्क कौनसी तारीख से पुराने सिस्टम से वेरिफाइड लोगों का नीला निशान हटाएंगे.

एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि लीगेसी ब्लू चेक को हटाने की फाइनल डेट 4/20 है. हालांकि, यह साफ नहीं है कि 4/20 का मतलब 20 अप्रैल है या कुछ और है. मस्क ने जिस तारीख का ऐलान किया है वो एक मजाक भी हो सकता है क्योंकि इस दिन भांग-गांजे का सेलिब्रेशन होता है.

ट्विटर ने लीगेसी ब्लू टिक हटाने के लिए सबसे पहले 1 अप्रैल की डेडलाइन घोषित की थी. हालांकि, अब मस्क ने ट्वीट करते हुए 4/20 की फाइनल डेट बताई है. इसमें भी साफ नहीं है कि मस्क ने 20 अप्रैल का दिन चुना है या वो मजाक कर रहे हैं. दरअसल, अमेरिका में जहां भांग-गांजा आदि चीजें लीगल हैं वहां 20 अप्रैल को कैनाबिस सेलिब्रेशन होता है.

4/20 की वजह से एलन मस्क पहले भी फंस चुके हैं. दरअसल, 2018 में एलन मस्क ने 420 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से टेस्ला को प्राइवेट कंपनी बनाने का ऐलान किया था. हालांकि, वो ऐसा नहीं कर पाए. इसकी वजह से उन्हें निवेशकों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा. वहीं, झूठा ट्वीट करने के आरोप में उनपर केस भी चला. इस मामले को भी कैनाबिस सेलिब्रेशन (मजाक) से जोड़कर देखा गया. हालांकि, मस्क इस मामले में बरी हो गए.

ट्विटर ने वेरिफाइड यूजर्स की डिस्क्रिप्शन भी बदल दिया है. अब वेरिफाइड अकाउंट पर लिखा आता है कि ये इसलिए वेरिफाइड है क्योंकि या तो ब्लू टिक को सब्सक्राइब किया गया है या फिर पुराने तरीके से वेरिफाई किया गया अकाउंट है. ट्विटर ब्लू के वेब वर्जन के लिए 650 रुपए प्रति महीना चार्ज देना होगा जबकि सालाना प्लान 6,800 रुपए प्रति साल का है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply