शेयर बाजार में लगातार 8वें दिन तेजी, सेंसेक्स 235 अंक भागा, 17,800 के पार बंद हुआ निफ्टी

शेयर बाजार में लगातार 8वें दिन तेजी, सेंसेक्स 235 अंक भागा, 17,800 के पार बंद हुआ निफ्टी

प्रेषित समय :17:09:44 PM / Wed, Apr 12th, 2023

नई दिल्ली. सेंसेक्स-निफ्टी लगातार 8वें दिन बढ़त पर बंद हुए हैं. टीसीएस के नतीजे से पहले आईटी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली जबकि मेटल, बैंकिंग इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए. हालांकि एफएमसीजी, एनर्जी, पीएसई शेयरों में दबाव रहा. बुधवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 235.05 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 60,392.77 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 90.10 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 17,812.40 के स्तर पर बंद हुआ.

बुधवार के कारोबार में Divis Labs, Bajaj Auto, Adani Enterprises, Dr Reddy’s Laboratories और Eicher Motors निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं Grid Corp, NTPC, Nestle India, ONGC and UltraTech Cement टॉप लूजर रहे.

मंगलवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार

पिछले कारोबारी सत्र में, मंगलवार को 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 311.21 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 60,157.72 अंक पर बंद हुआ था. वहीं, 50 शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 98.25 अंक यानी 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 17,722.30 अंक पर बंद हुआ था.

ढ्ढरूस्न ने भारत का आर्थिक वृद्धि दर अनुमान घटाकर 5.9 फीसदी किया

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 6.1 प्रतिशत से घटाकर 5.9 फीसदी कर दिया. आईएमएफ ने मंगलवार को कहा कि इसके बावजूद भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढऩे वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा. वैश्विक निकाय ने अपने वार्षिक विश्व आर्थिक परिदृश्य में 2024-25 के लिए वृद्धि पूर्वानुमान को घटाकर 6.3 फीसदी कर दिया. इससे पहले जनवरी में अनुमान जताया गया था कि यह आंकड़ा 6.8 फीसदी रहेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नये वित्त वर्ष के पहले दिन शेयर बाजार की सपाट शुरूआत, सेंसेक्स में 46 अंकों की तेजी

शेयर बाजार में शानदार तेजी: सेंसेक्स में 739 अंकों का उछाल, निफ्टी में भी बढ़त

शेयर बाजार की तेज शुरूआत, सेंसेक्स में 180 अंकों की बढ़त, निफ्टी में भी तेजी

शेयर बाजार की तेज शुरूआत, सेंसेक्स में 180 अंकों की बढ़त, निफ्ती में भी तेजी

शेयर बाजार में तेजी: सेंसेक्स में 186 अंकों की बढ़त, निफ्टी भी उछला

Leave a Reply