पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में एक बार फिर कोरोना विस्फोटक स्थिति में पहुंच गया है. आज सेम्पल जांच की रिपोर्ट में कोरोना के 10 मामले पाजिटिव आए है. जिससे एक बार फिर जबलपुर में हड़कम्प मच गया है, हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है. जबलपुर में कोरोना के एक्टिव मामले अब 28 हो गई है.
बताया गया है कि जबलपुर में कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार सतर्कता बरती जा रही है. जांच के लिए प्रतिदिन सेम्पल भेजे जा रहे है. आज भेजे गए सेम्पल की रिपोर्ट में कोरोना के दस मामले पाजिटिव मिले है, कोरोना के 10 संक्रमित मामले सामने आने के बाद हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई है. यदि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की बात की जाए तो आज 49 पाजिटिव मामले मिले है, जिसमें सबसे ज्यादा 22 एक्टिव केस भोपाल में सामने आए है. इससे प्रदेश में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 279 और भोपाल में 99 हो गया है. सूत्रों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 3 नए कोरोना संक्रमित मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हुए हैं. इनमें से एक मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर तो दो सामान्य कोविड वार्ड में भर्ती हैं. वहीं भोपाल के दो अलग-अलग अस्पतालों में 4 कोविड संक्रमित मरीज भर्ती हैं. इसके अलावा शेष मरीजों को घरों पर आइसोलेट किया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बढ़ती जा रही कोरोना की रफ्तार, नए केस 11 हजार पार, एक्टिव मरीज 50 हजार के करीब
एक व्यक्ति 10 बार भी हो सकता है कोरोना पाजिटिव, वैक्सीन फायदेमंद है फिर भी..
खतरनाक होता जा रहा कोरोना, देश में 7 महीने बाद फिर एक्टिव केस 40,000 के पार
हिमाचल प्रदेश: कोरोना वायरस का कहर, टूटा रिकॉर्ड, हर 7वां शख्स संक्रमित, 6 दिन में 8 मौतें
देश में कोरोना के 5880 नए केस, पिछले दिन से 10% अधिक, हर 100 में से 7 मरीज पॉजिटिव मिल रहे
Leave a Reply