जबलपुर में चल रहा ऑपरेशन शिकंजा, चार कुख्यात बदमाशों का एनएसए..!

जबलपुर में चल रहा ऑपरेशन शिकंजा, चार कुख्यात बदमाशों का एनएसए..!

प्रेषित समय :16:22:15 PM / Tue, Apr 18th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में एसपी टीके विद्यार्थी द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा के तहत हनुमानताल व गोहलपुर क्षेत्र के चार कुख्यात बदमाशों पर एनएसए की कार्रवाई की गई है. चारों आरोपी अफसर पादा अंसारी, चेन्नई उर्फ नुरुद्दीन अंसारी, गोलू घोड़ा उर्फ वसीम व बाबर अली के खिलाफ हनुमानतल व गोहलपुर थाना में कई अपराधिक प्रकरण दर्ज है.

                                  इस संबंध में एसपी टीके विद्यार्थी ने बताया कि  ऑपरेशन शिकंजा के तहत अपराधियों व अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है. जिसके चलते चार बदमाशों की अपराधिक गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिवेदन बनाकर जिला दंडाधिकारी व कलेक्टर सौरम कुमार सुमन को भेजा गया. जिसपर सहमत होकर जिला दंडाधिकारी ने चारों के खिलाफ एनएसए के तहत वारंट जारी किया. इसके बाद पुलिस ने चारों को तलाश करते हुए आज हिरासत में लिया और न्यायिक अभिरक्षा में सेंट्रल जेल में निरुद्ध कराया.

अफसर पादा अंसारी-

इस संबंध में हनुमानताल टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि अफसर पादा  पिता मुन्ना अंसारी उम्र 27 वर्ष निवासी चारखम्बा छोटी मदार टेकरी हनुमानताल का एक अपराधी प्रवृत्ति का युवक है. जो वर्ष 2012 से अपराध घटित किये जा रहा है जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास, शासकीय कार्य में अवरोध उत्पन्न करना, अवैध वसूली, मारपीट, विस्फोटक पदार्थ, आम्र्स एक्ट, जुआ एक्ट आदि के 19 अपराध पंजीबद्ध है.  जिसके विरूद्ध समय-समय पर जिला बदर एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही  की गई. किंतु अफसर पादा अंसारी  आदतों में सुधार न लाकर लगातार अपराध घटित किये जा रहा था.

चेन्नई उर्फ नुरुद्दीन अंसारी-

चारखम्बा छोटी मदार टेकरी निवासी चेन्नई उर्फ नुरूद्दीन पिता शहीद अंसारी उम्र 26 वर्ष हनुमानताल क्षेत्र का एक अपराधी प्रवृत्ति का युवक है. जिसके खिलाफ  वर्ष 2018 से हत्या का प्रयास, घर में घुसकर मारपीट, विस्फोटक पदार्थ, लूट आदि के 17 अपराध पंजीबद्ध है.

बाबर अली-

इसी तरह बाबर पिता कौशर अली उम्र 34 वर्ष निवासी चार खम्बा हनुमानताल वर्ष 2004 से अपराध वारदातों को अंजाम दे रहा है. जिसके खिलाफ 307, शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करना, अवैध वसूली, मारपीट, विस्फोटक पदार्थ, आम्र्स एक्ट, जुआं एक्ट सहित अन्य 37 प्रकरण दर्ज हैं.

गोलू घोड़ा-

गोहलपुर सिरसातले निवासी गोलू घोड़ा उर्फ वसीम पिता मोहम्मद हनीफ उम्र 26 वर्ष के खिलाफ भी 22 मामले दर्ज है, जो वर्ष 2015 से अपराध घटित किये जा रहा है. गोलू घोड़ा के खिलाफ पुलिस द्वारा समय-समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है. इसके बाद भी गोलू घोड़ा की हरकतों में कोई सुधार नहीं आया. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Railway: जबलपुर-गोंदिया नई पैंसेजर ट्रेन सेवा का हुआ शुभारंभ, फूलों से सजाकर की गई रवाना, सांसद ने दिखाई हरी झंडी

WCREU: जबलपुर में मिनिस्ट्रियल-एकाउंट स्टाफ का जोनल कांफ्रेंस हुआ आयोजित, समस्याओं पर हुआ मंथन

आज भी जबलपुर में मिले 10 कोरोना पाजिटिव, थम नहीं रही रफ्तार

Leave a Reply