पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर तेजी से पैर पसारना शुरु कर दिए है. जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या भी 41 हो गई. इस बीच कोरोना पाजिटिव होटल कारोबारी की आज निजी अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट के चलते मौत हो गई.
बताया गया है कि जबलपुर के प्रसिद्ध होटल के मालिक को दो दिन पहले तबियत खराब होने के कारण निजी अस्पताल में भरती कराया गया. जहां पर उनका सेम्पल लिया गया तो कोरोना पाजिटिव आया. डाक्टरों की टीम उनके उपचार में जुटी रही, इस बीच आज सुबह उनकी तबियत बिगड़ी और कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. उनका कोविड नियम के तहत चौहानी स्थित शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. गौरतलब है कि जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है. पाजिटिव मामलों की संख्या दो अंकों तक पहुंच गई है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही है, संदिग्धों के सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे है ताकि समय पर पीडि़तों का इलाज किया जा सके.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-WCREU: जबलपुर में मिनिस्ट्रियल-एकाउंट स्टाफ का जोनल कांफ्रेंस हुआ आयोजित, समस्याओं पर हुआ मंथन
Leave a Reply