हाल ही में नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा Mobikwik जैसे मोबाइल वॉलेट्स को यूपीआई सिस्टम में शामिल करने की अनुमति के बाद, यूज़र सवाल उठा रहे हैं कि क्या उन्हें UPI लेनदेन पर चार्ज लगेगा. इस पर मोबिक्विक ने अपने यूजर्स को जानकारी दी है कि उन्हें मनी ट्रांसफर पर कोई शुल्क नहीं देना होगा, फिर चाहे उन्हें 2000 रुपये से ज्यादा का पेमेंट करना हो.
NPCI द्वारा पेश किया गया 1.1 फीसदी इंटरचेंज चार्ज 2000 रुपये से ज्यादा पेमेंट करने वाले पीपीआई मर्चेन्ट्स के लिए है. इसका भुगतान मर्चेन्ट को ही करना होगा. अब तक यूपीआई के लिए यूज़र सिर्फ लिंक किए गए बैंक अकाउंट के जरिए ही पेमेंट कर सकते थे, फिर चाहे वह मर्चेन्ट हो या अन्य लोग. अब एनपीसीआई ने पेमेंट के बाकी सोर्सेज को भी यूपीआई सिस्टम में शामिल कर दिया है. यानी अब आप मोबिक्विक जैसे किसी भी मोबाइल वॉलेट को भी यूपीआई लेनदेन के लिए लिंक कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
मोबिक्विक के यूज़र बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के यूपीआई लेनदेन जारी रख सकते हैं. नए बदलावों से आम लोग और मर्चेन्ट्स दोनों का फायदा होगा. इससे जहां एक ओर आम यूज़र के लिए पेमेंट के ऑप्शन बढ़ेंगे तो वहीं मर्चेन्ट भी अलग-अलग तरीकों से पेमेंट ले सकेंगे, जिससे उनके कारोबार को बढ़ने में मदद मिलेगी. पेमेंट्स का नया सिस्टम सुनिश्चित करता है कि प्राइमरी बैंक अकाउन्ट स्टेटमेन्ट में किसी तरह की अव्यवस्था न रहे. यूज़र मोबाइल वॉलेट के ज़रिए छोटे-छोटे भुगतान सुरक्षित रूप से कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें बार-बार अपने प्राइमरी बैंक खाते को एक्सेस नहीं करना पड़ेगा.
मोबिक्विक सुनिश्चित करता है कि पैसे भेजने के लिए यूज़र से कोई शुल्क न लिया जाए। साथ ही बैंक खाते से बैंक खाते में यूपीआई भुगतान के लिए भी कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा.
Leave a Reply