शाओमी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन 13 Ultra को किया लॉन्च, होगी DSLR जैसी फोटोग्राफी

शाओमी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन 13 Ultra को किया लॉन्च, होगी DSLR जैसी फोटोग्राफी

प्रेषित समय :09:11:20 AM / Wed, Apr 19th, 2023

शाओमी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन 13 Ultra को आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन पिछले काफी दिनों से चर्चा में था. इस सीरीज में शाओमी 13 और शाओमी 13 Pro पहले ही लॉन्च हो चुके हैं. नए फोन की सबसे खास बात इसका कैमरा है. साथ ही इसमें कई प्रीमियम फीचर्स भी दिए गए हैं. 

शाओमी 13 Ultra फिलहाल चीन में उपलब्ध होगा. आने वाले महीनों में इसे बाकी देशों में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है. फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग को कोई जानकारी नहीं मिली है. इसकी शुरुआती कीमत 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 5999 (लगभग 71,600 रुपये) रखी गई है. फॉक्स लेदर फिनिश में फोन ब्लैक, वाइट और ग्रीन कलर ऑप्शन में आएगा. 
शाओमी 13 Ultra के कैमरे के बारे में सबसे पहले बात करें तो इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन का कैमरा Leica की साझेदारी में तैयार किया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX989 1-इंच सेंसर है. इसमें वेरिएबल अपर्चर का सपोर्ट भी दिया गया है. यानी यूजर्स f/1.9 या f/4.0 अपर्चर में इस कैमरे को इस्तेमाल कर सकेंगे.

इसके अलावा फोन में 50MP Sony IMX858 अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 3.2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP टेलीफोटो कैमरा और 5x ऑप्टिकल जूम के साथ एक और 50MP Sony IMX858 सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है. इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7-इंच 2K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें Dolby Atmos सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर सेटअप दिया गया है.

शाओमी 13 Ultra एंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 कस्टम स्किन पर चलता है और इसमें LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. ये फोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटेड है. फोन की बैटरी 5000mAh की है और यहां 90W फास्ट वायर्ड चार्जिंग औक 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है. चार्जिंग के लिए खास इसमें नया Hibernation मोड ऐड किया गया है. ये तब एक्टिवेट होता है जब बैटरी गिर एक 1 प्रतिशत हो जाती है. ये फीचर बैकग्राउंड एक्टिविटीज को लिमिट कर देता है. इससे फोन 1 घंटे तक स्टैंडबाय में रह सकता है या इससे 12 मिनट तक कॉलिंग की जा सकती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply