पर्यावरण संरक्षण और ग्लोबल वॉर्मिंग को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के मकसद से हर साल 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. हर साल इस दिवस को एक निर्धारित थीम के अनुसार मनाया जाता है. इस साल यानी 2023 के लिए पृथ्वी दिवस के लिए थीम हमारे ग्रह में निवेश करें रखी गई है. इस अवसर पर पर्यावरण में हो रहे बदलावों के प्रति लोगों का ध्यान खींचने के लिए सर्च इंजिन गूगल ने भी खास डूडल बनाया है. पृथ्वी दिवस पर गूगल ने क्लाइमेट चेंज को लेकर खास डूडल बनाया है. क्लाइमेट चेंज यानी जलवायु परिवर्तन का मतलब दुनिया में तापमान और मौसम के पैटर्न में दीर्घकालिक बदलाव से है. वर्षों में मौसम के पैटर्न में कुछ बदलाव स्वाभाविक हैं, लेकिन हाल के वर्षों में जलवायु परिवर्तन ने विश्व जनसंख्या के लिए विनाशकारी परिणामों के साथ गति प्राप्त की है.
जलवायु परिवर्तन के कारण बाढ़, सूखा, अकाल जैसी घटनाओं में वृद्धि हुई है. औद्योगिक गतिविधियों के लिए जीवाश्म ईंधन को जलाना, जो बड़ी मात्रा में ग्रीनहाउस गैसों का उत्पादन करता है, जलवायु परिवर्तन का मुख्य कारण है. इसके साथ ही इंसानों द्वारा अपनी आवश्यकताओं और शहरों के लिए जंगलों की अंधाधुंध कटाई के चलते पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है. इसके साथ ही कृषि गतिविधियों के चलते भी पर्यावरण में बदलाव आए हैं. अपने इस खास डूडल के जरिए गूगल ने लोगों का ध्यान जलवायु परिवर्तन की तरफ खींचने की कोशिश की है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply