कटनी-बिलासपुर रेलमार्ग अब तक नहीं हुआ सामान्य, रद्द रही ट्रेनें, यात्री हो रहे परेशान

कटनी-बिलासपुर रेलमार्ग अब तक नहीं हुआ सामान्य, रद्द रही ट्रेनें, यात्री हो रहे परेशान

प्रेषित समय :15:05:42 PM / Sun, Apr 23rd, 2023

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर सिंहपुर स्टेशन में मालगाड़ी हादसे का असर अब तक ट्रेनों के परिचालन पर पड़ रहा है. हालांकि 20 अप्रैल को देर रात को एक लाइन पर गाडिय़ों का परिचालन शुरू हो गया था, लेकिन जब तक तीनों लाइन सामान्य नहीं हो जाती बेहतर परिचालन होना मुश्किल है.

ये ट्रेनें रहीं रद्द

- 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस
- 06617 कटनी-चिरमिरी
- 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस

गंतव्य से पहले समाप्त ट्रेनें

- 18756 अंबिकापुर - शहडोल स्पेशल बिलासपुर - अनूपपुर - बिलासपुर के मध्य चली
- 08747 बिलासपुर-कटनी स्पेशल पैसेंजर अनूपपुर और बिलासपुर के मध्य चली
- 08740 बिलासपुर-शहडोल स्पेशल मेमू
- 08750 अंबिकापुर - शहडोल
- 08747/08748 शहडोल-कटनी -बिलासपुर मेमू

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

दुर्ग से चली ट्रेन 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्कक्रांति एक्सप्रेस शनिवार को परिवर्तित मार्ग गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर - कटनी मुड़वारा के रास्ते चली. इसी तरह 18477 पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-नागपुर-इटारसी-बीना होकर गंतव्य पर पहुंची. विशाखापत्तनम से चली ट्रेन 20807 विशाखापत्तनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-रायपुर-दुर्ग-गोंदिया-नागपुर-जुझारपुर-बीना-आगासोद के रास्ते चली.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply