MP, यूपी समेत कई राज्यों पर पीएफआई के ठिकानों पर एनआइए ने मारा छापा, जांच जारी

MP, यूपी समेत कई राज्यों पर पीएफआई के ठिकानों पर एनआइए ने मारा छापा, जांच जारी

प्रेषित समय :14:25:35 PM / Tue, Apr 25th, 2023

भोपाल. देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त संगठनों पर लगाम कसने के लिए केंद्रीय एजेंसियां लगातार सक्रिय हैं। इसी सिलसिले में मंगलवार 25 अप्रैल की सुबह केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने प्रतिबंधित संगठन पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के ठिकानों पर एक बार फिर छापामार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि एनआईए ने एमपी, यूपी और बिहार में पीएफआई की कुल 17 जगहों पर दबिश दी है। छापामार कार्रवाई अभी जारी है।

गौरतलब है कि पीएफआई की देशविरोधी गतिविधियों को देखते हुए केंद्र सरकार ने पिछले साल सितंबर में अधिसूचना जारी पर इस चरमपंथी संगठन पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। पीएफआइ पर आइएसआइएस जैसे वैश्विक आतंकवादी संगठन से संबंध रखने, आतंकी फंडिंग व हिंसक गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप हैं।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply