KarnatakaElection2023: टीवी 9, सी वोटर की मानें तो.... कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बना सकती है!

KarnatakaElection2023: टीवी 9, सी वोटर की मानें तो.... कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बना सकती है!

प्रेषित समय :10:04:45 AM / Wed, Apr 26th, 2023

पल-पल इंडिया (व्हाट्सएप- 8302755688). कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर टीवी 9 ने सी वोटर के साथ मिलकर प्री पोल सर्वे किया है, जो कह रहा है कि- कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बन सकती है. इस सर्वे के अनुसार, कर्नाटक में बीजेपी को 79 से 89 सीटें मिल सकती हैं, कांग्रेस को 106 से 116 सीटें मिल सकती हैं, तो जेडीएस को 24 से 34 सीटें मिल सकती हैं. 

याद रहे, कर्नाटक विधानसभा में बहुमत के लिए 224 में से 113 सीटों की जरूरत पड़ेगी, लिहाजा कांग्रेस के लिए बेहतर संभावनाएं हैं. इस सर्वे के अनुसार कांग्रेस को 40 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है, बीजेपी को 33.9 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं, जबकि जेडीएस को 18.8 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. खबरों की मानें तो 2018 में कांग्रेस का वोट शेयर 38 प्रतिशत था, बीजेपी का वोट शेयर 36 प्रतिशत था, जब बीजेपी को 104 सीटें मिली थीं. 

सर्वे में लोगों से सवाल किया गया कि- क्या डबल इंजन की सरकार राज्य के लिए फायदा पहुंचाने वाली रही है? इसके जवाब में 40.6 प्रतिशत लोगों ने न में जवाब दिया, 38.7 प्रतिशत लोगों ने हां में जवाब दिया, जबकि 20.7 प्रतिशत ने कहा कि वो कुछ नहीं कह सकते! देखना दिलचस्प होगा कि किसका सर्वे नतीजों के करीब रहता है?

Priyanka Gandhi Vadra @priyankagandhi
कर्नाटक का चुनाव असल में प्रदेश की जनता लड़ रही है- 40% कमीशन वाली सरकार के खिलाफ, कर्नाटक के साथ हुए धोखे के खिलाफ, भाजपा के भ्रष्टाचार के खिलाफ. कांग्रेस आ रही है- रोजगार के लिए, महंगाई से राहत के लिए, गरीबों के कल्याण के लिए, प्रदेश के विकास के लिए! 

https://twitter.com/priyankagandhi/status/1650871673351208961 
कर्नाटक! दिलचस्प होगा सर्वे का नाटक? मोदी टीम हार भी जाए तो क्या, सियासी जोड़तोड़ जिंदाबाद??
https://www.palpalindia.com/2023/03/29/karnataka-assembly-election-announcement-karnataka-survey-drama-modi-team-election-commission-news-in-hindi.html

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply