प्रकाश सिंह बादल का पार्थिव शरीर देख भावुक हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

प्रकाश सिंह बादल का पार्थिव शरीर देख भावुक हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

प्रेषित समय :13:08:46 PM / Wed, Apr 26th, 2023

चंडीगढ़ : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरोमणि अकाली दल के दफ्तर पहुंच चुके हैं। जहां उन्होंने दिवंगत प्रकाश सिंह बादल के अंतिम दर्शन किए। प्रकाश सिंह बादल का पार्थिव शरीर देख पीएम मोदी भावुक हो गए। उन्होंने प्रकाश सिंह बादल को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए शिरोमणि अकाली दल के चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में रखा गया। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और अंतिम दर्शन किए। इसके बाद PM वापस लौट गए हैं।

इससे पहले हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, पंजाब की पूर्व CM राजिंदर कौर भट्‌ठल, हरियाणा के पूर्व CM ओमप्रकाश चौटाला, पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह की सांसद पत्नी परनीत कौर, भाजपा नेता सुनील जाखड़ ने पूर्व CM को श्रद्धांजलि दी। दोपहर बाद चंडीगढ़ से बठिंडा के लिए उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। गुरूवार यानी कल उनका बादल गांव में अंतिम संस्कार होगा। वहां बठिंडा-बादल रोड पर किन्नुओं के बाग में 2 एकड़ में जगह खाली की जा रही है। गांव के श्मशान घाट में जगह कम होने के कारण उनका अंतिम संस्कार खेत में किया जाएगा।

बादल देश की राजनीति के सबसे बुजुर्ग नेता थे। उनके निधन पर केंद्र सरकार ने दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया है, जिसमें दो दिन पूरे देश में लगा ध्वज आधा झुका दिया जाएगा। वहीं सभी आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। पंजाब में कल गुरुवार को सरकारी छुट्‌टी की घोषणा कर दी गई है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply