मुंबई. बुधवार 26 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स 169 अंक चढ़कर 60,300 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 44 अंक की तेजी रही. ये 17,813 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिली है.
आज रियल्टी सेक्टर 1.36 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ. उतार-चढ़ाव के बाद बैंक निफ्टी 0.35 प्रतिशत मजबूत होकर बंद हुआ. ऑटो में 0.53 प्रतिशत की तेजी रही. मेटल में 0.44 प्रतिशत की बिकवाली रही.
मारुति का प्रॉफिट 43 प्रतिशत बढ़ा
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने मार्च 2023 को खत्म चौथी तिमाही का रिजल्ट घोषित किया. इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 43 प्रतिशत बढ़कर 2,624 करोड़ रुपए हो गया. पिछले साल की समान तिमाही में ये 1,839 करोड़ रुपए था.
बोर्ड ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 90 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी है. चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू साल-दर-साल 20 प्रतिशत बढ़कर 32,048 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल 26,740 करोड़ रुपए था. मारुति के शेयर में आज 0.19 प्रतिशत की तेजी रही ये 8,485 रुपए पर बंद हुआ.
मंगलवार को शेयर बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली थी. सेंसेक्स 74.61 अंक या 0.12 प्रतिशत बढ़कर 60,130 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 25.85 अंक या 0.15 प्रतिशत चढ़ा था. ये 17,769.25 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट रही थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार में दूसरे दिन भी गिरावट, सेंसेक्स 183 अंक गिरकर 59,727 पर बंद हुआ
नये वित्त वर्ष के पहले दिन शेयर बाजार की सपाट शुरूआत, सेंसेक्स में 46 अंकों की तेजी
शेयर बाजार में शानदार तेजी: सेंसेक्स में 739 अंकों का उछाल, निफ्टी में भी बढ़त
शेयर बाजार की तेज शुरूआत, सेंसेक्स में 180 अंकों की बढ़त, निफ्टी में भी तेजी
Leave a Reply