बेंगलुरू. आईपीएल 2023 के 36वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 21 रन से हरा दिया है। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 200 रन बनाए। जेसन रॉय ने 29 गेंदों में चार चौके और पांच छक्के की मदद से 56 रन बनाए। वहीं, कप्तान नीतीश राणा ने 21 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 48 रन की पारी खेली। जवाब में बैंगलोर की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 179 रन ही बना सकी। कप्तान विराट कोहली ने 37 गेंदों में छह चौके की मदद से 54 रन की पारी खेली।
कोलकाता की टीम लगातार चार मैच हारने के बाद पहला मैच जीती है। वहीं, बैंगलोर की टीम को लगातार दो जीत के बाद हार मिली है। केकेआर के आठ मैचों में तीन जीत और पांच हार हैं। छह अंकों के साथ टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। वहीं, बैंगलोर की टीम आठ मैचों में चार जीत और चार हार के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। कोलकाता की टीम ने इस सीजन बैंगलोर के खिलाफ अपने दोनों मैच जीते हैं। इससे पहले केकेआर ने आरसीबी को ईडन गार्डन्स में 81 रन से हराया था। तब केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रन बनाए थे और बैंगलोर को 123 रन पर समेट दिया था। उस मैच में कोलकाता के स्पिनर्स ने बैंगलोर के नौ विकेट लिए थे। वहीं, इस मैच में भी केकेआर के स्पिनर्स ने आरसीबी के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया। सुयश ने दो और वरुण ने तीन विकेट झटके।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 200 रन बनाए। जेसन रॉय और नारायण जगदीशन ने पहले विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी निभाई। जेसन ने इस सीजन अपना लगातार दूसरा अर्धशतक 22 गेंदों में पूरा किया। यह उनका ओवरऑलर आईपीएल का चौथा अर्धशतक रहा। 10वें ओवर में विजयकुमार वैशाक ने जगदीशन और जेसन दोनों को आउट किया। वैशाक ने पहले जगदीशन को डेविड विली के हाथों कैच कराया। वह 29 गेंदों में 27 रन बना सके।
इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर जेसन रॉय को क्लीन बोल्ड किया। जेसन 29 गेंदों में चार चौके और पांच छक्के की मदद से 56 रन बना सके। इसके बाद कप्तान नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी निभाई। सिराज और हर्षल ने नीतीश के दो कैच छोड़े और दो जीवनदान दिए। इसकी बदौलत कप्तान ने 21 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 48 रन की पारी खेली। 18वें ओवर में वानिंदु हसरंगा ने नीतीश और वेंकटेश दोनों को पवेलियन भेजा। पहले उन्होंने नीतीश को वैशाक के हाथों कैच कराया। इसके बाद वेंकटेश को मैक्सवेल के हाथों कैच कराया। वेंकटेश 26 गेंदों में तीन चौके की मदद से 31 रन बना सके।
आंद्रे रसेल एक बार फिर फेल हुए और एक रन बनाकर सिराज की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। रिंकू सिंह 10 गेंदों में 18 रन और डेविड वीज तीन गेंदों में 12 रन बनाकर नाबाद रहे। बैंगलोर की ओर से वानिंदु हसरंगा और वैशाक ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, सिराज को एक विकेट मिला। आखिरी पांच ओवर में कोलकाता ने तीन विकेट गंवाए और 69 रन बनाए। आखिरी ओवर में केकेआर ने 15 रन जोड़े।
201 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम को इम्पैक्ट प्लेयर फाफ डुप्लेसिस और कप्तान विराट कोहली ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने दो ओवर में 30 रन जोड़ लिए थे। इसके बाद तीसरे ओवर में लेग स्पिनर सुयश शर्मा गेंदबाजी के लिए आए और डुप्लेसिस का विकेट लिया। वह सात गेंदों में एक चौका और दो छक्के की मदद से 17 रन बना सके। इसके बाद सुयश ने शाहबाज अहमद को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वरुण चक्रवर्ती ने ग्लेन मैक्सवेल को अपना शिकार बनाया। वह पांच रन बना सके। इसके बाद कोहली और महिपाल लोमरोर ने चौथे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी निभाई। लोमरोर रन रेट बढ़ाने के चक्कर में वरुण की गेंद पर रसेल को कैच थमा बैठे। वह 18 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के की मदद से 34 रन बना सके।
इस बीच कोहली ने सीजन का पांचवां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 33 गेंदों में फिफ्टी पूरी की। यह कोहली के आईपीएल करियर का 49वां अर्धशतक रहा। हालांकि, आस्किंग रेट बढ़ने पर कोहली भी रसेल की गेंद पर वेंकटेश को कैच थमा बैठे। वह 37 गेंदों में छह चौके की मदद से 54 रन बना सके। दिनेश कार्तिक 18 गेंदों में 22 रन बनाकर वरुण का शिकार बने। सुयश प्रभुदेसाई 10 रन और वानिंदु हसरंगा पांच रन बनाकर आउट हुए। डेविड विली 11 रन और विजयकुमार वैशाक 13 रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता की ओर से वरुण ने तीन विकेट लिए। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। वहीं, सुयश शर्मा और आंद्र रसेल को दो-दो विकेट मिले।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply