Railway : पमरे से 8 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन गुजरेंगी, इन शहरों की ओर यात्रियों का जाना हुआ आसान

Railway : पमरे से 8 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन गुजरेंगी, इन शहरों की ओर यात्रियों का जाना हुआ आसान

प्रेषित समय :18:19:20 PM / Sun, Apr 30th, 2023

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से समर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। जिसमें से कई समर स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल से भी गुजर रही है।

गाड़ी संख्या 01751/01752 रीवा-पनवेल-रीवा 

साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का संचालन दिनांक 27 जून 2023 तक किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 01751 रीवा से पनवेल स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को  रीवा स्टेशन से मध्य रात्रि 00:30 बजे प्रस्थान और उसी दिन रात्रि में 23.35 बजे पनवेल स्टेशन पहुँच रही है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01752 पनवेल से रीवा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को पनवेल स्टेशन से मध्य रात्रि को 00.45 बजे प्रस्थान और रात्रि में 20.30 बजे रीवा स्टेशन पहुंच रही है। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के रीवा से प्रारम्भ/टर्मिनेट होकर सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी एवं हरदा स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जा रही है।

 गाड़ी संख्या 01431/01432 पुणे-गोरखपुर-पुणे

साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का संचालन 17 जून 2023 तक किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 01431 पुणे से गोरखपुर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को पुणे स्टेशन से 16.15 बजे प्रस्थान और 21.00 बजे शनिवार को गोरखपुर स्टेशन पहुँच रही है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01432 गोरखपुर से पुणे स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर स्टेशन से रात्रि 23.25 बजे प्रस्थान और तीसरे दिन सुबह 07.15 बजे सोमवार को पुणे स्टेशन पहुँच रही है। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जा रही है।

गाड़ी संख्या 09011/09012 उधना-माल्दा टाउन-उधना

08-08 ट्रिप साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 09011 उधना से माल्दा टाउन स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को दिनांक 04.05.2023 से 22.06.2023 तक उधना स्टेशन से रात्रि 23.00 बजे प्रस्थान और तीसरे दिन शनिवार को 09.30 बजे माल्दा टाउन स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09012 माल्दा टाउन से उधना स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को दिनांक 07.05.2023 से 25.06.2023 तक माल्दा टाउन स्टेशन से 09.05 बजे प्रस्थान और  तीसरे दिन मंगलवार को 01.20 बजे उधना स्टेशन पहुँचेगी। यह गाड़ी पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 01101/01102 एलटीटी-बनारस-एलटीटी 

समर स्पेशल ट्रेन दो-दो ट्रिप के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 01101 एलटीटी से बनारस स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार दिनांक 02.05.2023 एवं 06.06.2023 को एलटीटी स्टेशन से 12.15 बजे प्रस्थान और बुधवार को 16.00 बजे बनारस स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01102 बनारस से एलटीटी स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार दिनांक 03.05.2023 एवं 07.06.2023 को बनारस स्टेशन से 18.00 बजे प्रस्थान और गुरुवार को 23.55 बजे एलटीटी स्टेशन पहुँचेगी। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 01043/01044 एलटीटी-समस्तीपुर-एलटीटी

छ:-छ: ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 01043 एलटीटी से समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को दिनांक 04.05.2023 से 08.06.2023 तक एलटीटी स्टेशन से दोपहर 12.15 बजे प्रस्थान और शुक्रवार को रात्रि 21.15 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर से एलटीटी स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को दिनांक 05.05.2023 से 09.06.2023 तक समस्तीपुर स्टेशन से रात्रि 23.20 बजे प्रस्थान और रविवार को 07.40 बजे एलटीटी स्टेशन पहुँचेगी। यह गाड़ी पमरे के इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 01121/01122 पुणे-दानापुर-पुणे

चार-चार ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 01121 पुणे से दानापुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिनांक 30.04.2023 से 21.05.2023 तक प्रत्येक रविवार को पुणे स्टेशन से 16.15 बजे प्रस्थान और सोमवार को रात्रि 22.45 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01122 दानापुर से पुणे अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिनांक 02.05.2023 से 23.05.2023 तक प्रत्येक मंगलवार को दानापुर स्टेशन से मध्यरात्रि 00.15 बजे प्रस्थान और अगले दिन बुधवार को 12.05 बजे पुणे स्टेशन पहुँचेगी । यह गाड़ी दोनों दिशाओं में पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशन से होकर गन्तव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 01123/01124 एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी 

चार-चार ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चल रही है। गाड़ी संख्या 01123 एलटीटी  से गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिनांक 19.05.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को एलटीटी स्टेशन से दोपहर 12.15 बजे प्रस्थान और शनिवार को शाम 18.55 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुँच रही है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01124 गोरखपुर से एलटीटी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिनांक 20.05.2023 तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर स्टेशन से रात्रि 21.15 बजे अगले दिन सोमवार को सुबह 07.25 बजे एलटीटी स्टेशन पहुँच रही है। यह गाड़ी दोनों दिशायों में पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशन से होकर गन्तव्य को जा रही है।

गाड़ी संख्या 01039/01040 पुणे-दानापुर-पुणे 

सात-सात ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 01039 पुणे से दानापुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 06.05.2023 से 17.06.2023 तक प्रत्येक शनिवार को पुणे स्टेशन से 19.55 बजे प्रस्थान और सोमवार को सुबह 04.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01040 दानापुर से पुणे स्पेशल ट्रेन दिनांक 08.05.2023 से 19.06.2023 तक प्रत्येक सोमवार को दानापुर स्टेशन से सुबह 06.30 बजे प्रस्थान और मंगलवार को 17.35 बजे पुणे स्टेशन पहुँचेगी। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply