Satyapal_Malik : बृजभूषण की गिरफ्तारी और सभी पदों से हटाने के बाद धरना उठाएं खिलाड़ी

Satyapal_Malik : बृजभूषण की गिरफ्तारी और सभी पदों से हटाने के बाद धरना उठाएं खिलाड़ी

प्रेषित समय :13:32:10 PM / Sun, Apr 30th, 2023

पल-पल इंडिया (व्हाट्सएप- 8302755688). महिला पहलवानों द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के मामले में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को दो एफआईआर दर्ज की थी.

इस प्रकरण में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का कहना है कि.... बृजभूषण की गिरफ्तारी और सभी पदों से हटाने के बाद धरना उठाएं खिलाड़ी, सारा देश खिलाड़ियों के साथ है!
खबरों की मानें तो सत्यपाल मलिक का कहना है कि- एफआईआर कोई चीज नहीं होती है, ये तो कोई भी दिखा सकता है, लेकिन एफआईआर नहीं लिखी जा रही थी, इससे समझा जा सकता है कि कौन लोग हैं जिससे पहलवानों की लड़ाई है, जब तक उस आदमी को पद से नहीं हटाते हैं, जो इनका नुकसान कर सकता है, पद से नहीं हटाया जाता और गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक इनको कुछ भी कनसिडर नहीं करना चाहिए, हम सब इनके साथ हैं और देश इनके साथ है.

पुलिस के हवाले से खबरें हैं कि- महिला पहलवानों की शिकायत पर कनॉट प्लेस थाने में दो एफआईआर दर्ज की गयी है, पहली प्राथमिकी एक नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है, जिसके तहत यौन अपराधों से पॉक्सो एक्ट समेत आईपीसी की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, दूसरी प्राथमिकी शीलभंग से संबंधित आईपीसी की धाराओं के तहत वयस्क शिकायतकर्ताओं की शिकायतों की गहन जांच के लिए दर्ज की गई है.

खबरों पर भरोसा करें तो एफआईआर होने के बाद इस्तीफा देने के सवाल पर बीजेपी सांसद का कहना है कि- जांच में फेडरेशन की कोई भूमिका नहीं है, इन लोगों की मांग लगातार बदलती है, जनवरी में इस्तीफा देने की इनकी मांग पर मैंने तब भी कहा था कि मैंने अगर अपने पद से इस्तीफा दे दिया तो इसका मतलब ये है कि मैंने इनके आरोपों को स्वीकार कर लिया है, इस्तीफा देना बड़ी बात नहीं है, मगर अपराधी बनकर नहीं.
https://twitter.com/i/status/1652506351418085378
बेटियां न्याय के लिए सड़क पर बैठी हैं, कोई सुनने को तैयार नहीं!
https://palpalindia.com/2023/04/29/Priyanka-Gandhi-@priyankagandhi-daughters-justice-sitting-on-the-road-no-one-is-ready-to-listen-news-in-hindi.html

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply