एमपी हाईकोर्ट ने कहा डाक्टर तत्काल काम पर लौटे, अवैध है हड़ताल

एमपी हाईकोर्ट ने कहा डाक्टर तत्काल काम पर लौटे, अवैध है हड़ताल

प्रेषित समय :19:36:41 PM / Wed, May 3rd, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी हाईकोर्ट ने डाक्टरों की हड़ताल को अवैध बताते हुए तत्काल काम पर लौटने के आदेश दिए है. एमपी में करीब 15 हजार डाक्टर हड़ताल पर चले गए है, जिससे सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीज व भरती मरीजों की परेशानी बढ़ गई है. हालांकि सरकार द्वारा डाक्टरों को मनाने की हर संभव कोशिश की जा रही है. मरीजों के इलाज की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.

                                एमपी हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस रवि मलिमठ व जस्टिस विशाल मिश्रा की युगल पीठ ने सुनवाई करते हुए प्रदेश में जारी डाक्टरों की हड़ताल को अवैध ठहराया है. हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि हड़ताल पर गए सभी डाक्टर तत्काल काम पर लौटे. अस्पताल में अंतिम मरीज का भी इलाज करें. साथ ही यह भी कहा है कि आगे से बिना अनुमति डाक्टर हड़ताल न क रें. हाईकोर्ट ने टोकन स्ट्राइक को भी अवैध बताया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बुरहानपुर में पकड़ा गया जबलपुर का युवक, 18 देशी पिस्टल बरामद की गई

मध्यप्रदेश के 15 हजार डाक्टर हड़ताल पर गए, जबलपुर के डाक्टर भी शामिल

पॉवर एंड ट्रैफिक ब्लाक कार्य के चलते जबलपुर-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस 11 मई को मार्ग परिवर्तित से चलेगी

Leave a Reply