नई दिल्ली. अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. एकबार फिर सोने ने महंगाई का नया इतिहास रच दिया है. बुधवार 3 मई 2023 को सोने और चांदी के दाम में बड़ी तेजी दर्ज की गई. इस तेजी के बाद सोना एकबार फिर महंगाई के अपने पुराने रिकॉर्ड तो तोड़कर नया रिकॉर्ड बना दिया है. फिलहाल सोना फिलहाल अपने सर्वोच्च स्तर 61071 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 75173 रुपये प्रति किलो के दर से बिकने लगी. आज से पहले सोने का ऑल टाइम हाई कीमत 60880 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
आईबीजेए पर सोना और चांदी का हाल
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (आईबीजेए) की बेवसाइट के अनुसार आज बुधवार को सोना 654 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 61071 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. जबकि पिछले कारोबारी दिन मगलवार को सोना 249 रुपये महंगा होकर 60417 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.
बुधवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई. आज चांदी 947 रुपये की उछाल के साथ 75173 रुपये प्रति किलो के स्तर पर कारोबार कर रही है. जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को चांदी 358 रुपये महंगा होकर 74226 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
ऑलटाइम हाई से सोना 200 रुपये महंगा तो चांदी 4800 रुपये सस्ती
इस तेजी के सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 191 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है. गौरतलब है कि सोने ने अपना ऑलटाइम हाई 13 अप्रैल 2023 को बनाया था. उस वक्त सोना 60880 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था. वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 4807 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है. चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply