जबलपुर की हर गली मोहल्ले में चल रहा ऑन लाइन क्रिकेट सट्टा, आपरेशन शिकंजा में पकड़े जा रहे सटोरिए, फिर दो मिले

जबलपुर की हर गली मोहल्ले में चल रहा ऑन लाइन क्रिकेट सट्टा, आपरेशन शिकंजा में पकड़े जा रहे सटोरिए, फिर दो मिले

प्रेषित समय :15:46:18 PM / Thu, May 4th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर की हर गली, मोहल्ले में क्रिकेट का ऑन लाइन सट्टा खिलाया जा रहा है. पार्क से लेकर स्पा तक सटोरिए बैठकर अवैध कारोबार को संचालित कर रहे है. इस बात का खुलासा आपरेशन शिकंजा के तहत की जा रही कार्यवाही से हुआ है. पुलिस की टीम ने केंट क्षेत्र की गली नम्बर 6 से दो सटोरियों को पकड़ा है. दोनों सटोरिए क्रिकेट लाइव गुरु व गोल्ड 365 एप पर ग्राहकों से सट्टा ले रहे थे.

                               इस संबंध में एसपी टीके विद्यार्थी ने बताया कि आजाद चौक देशी कलारी के पास रहने वाला आयुष सोनकर उम्र 22 वर्ष व अमन उर्फ काली सोनकर 22 वर्ष निवासी खटीक मोहल्ला घमापुर मिलकर क्रिकेट लाइव गुरु व गोल्ड 365 एप पर ग्राहकों से सट्टा ले रहे है. इस बात की खबर मिलते ही पुलिस की टीम ने गली नम्बर 6 नर्मदा टी स्टाल के पास दबिश देकर दोनों युवकों को पकड़कर दोनों के मोबाइल फोन चेक किए. देखा तो आईपीएल क्रिकेट सट्टा का क्रिकेट लाईन गुरू एप इंस्टाल मिला जिनके माध्यम से दोनों आनलाईन आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिला रहे थे. मोबाइल एवं  सट्टा की लगवाड़ी की रकम 11 हजार 200 रूपये जप्त कर दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया. आरोपियों को पकडऩे में प्रभारी थानाप्रभारी केंट एसआई गनपतलाल मर्सकोले, आरक्षक शक्ति सनोडिया, नरेन्द्र मौर्य, नरेश भलावी, अजीत कुमार की सराहनीय भूमिका रही. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश के 15 हजार डाक्टर हड़ताल पर गए, जबलपुर के डाक्टर भी शामिल

पॉवर एंड ट्रैफिक ब्लाक कार्य के चलते जबलपुर-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस 11 मई को मार्ग परिवर्तित से चलेगी

बुरहानपुर में पकड़ा गया जबलपुर का युवक, 18 देशी पिस्टल बरामद की गई

Leave a Reply