झांसी. शताब्दी एक्सप्रेस में अपने खराब अनुभव के बाद उमा भारती ने टीटीई को लेकर रेल मंत्री से शिकायत की है. उन्होंने टीटीई के बर्ताव पर सवाल खड़ा किया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान टीटीई के बर्ताव से काफी नाराज हैं. उन्होंने इसकी रेल मंत्री से भी शिकायत की है. उमा भारती ने ट्वीट करके रेल मंत्री से टीटीई के बर्ताव की शिकायत की है. उमा भारती की शिकायत सामने आते ही भोपाल व झांसी मंडल प्रशासन में हड़कंप मच गया. तत्काल ही डीआरएम ने महिला टीटीई को सस्पेंड कर दिया है.
उमा भारती ने किया यह ट्वीट
उमा भारती ने ट्वीट करके लिखा, जब से नई दिल्ली-भोपाल शताब्दी ट्रेन शुरू हुई है तब से मैं इस ट्रेन में यात्रा करती हूं. मैं पहले खजुराहो से सांसद थी तब झांसी से बैठती थी फिर भोपाल से सांसद हो गई शताब्दी में खूब बैठी.
उमा भारती ने कहा ऐसा पहली बार हुआ है कि मुझे आज शताब्दी ट्रेन मैं झांसी से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की यात्रा के दौरान शिकायत करनी पड़ी. मैं आज झांसी से बैठी तो मेरा डिब्बा पूरा खाली था.
ट्रेन में मैं थी और मेरे सुरक्षाकर्मी मेरी देखरेख के लिए आना-जाना कर रहे थे कि अचानक बीना स्टेशन के बाद 4-5 टीटीई लोगों का झुंड आया और उसी डिब्बे में पीछे आकर बैठा और उनका बर्ताव, यूनिफॉर्म, कार्य स्थली और जिम्मेवारी के अनुरूप नहीं था. मेरी सिक्योरिटी वालों की शिकायत पर ट्रेन सुपरिटेंडेंट ने स्थितियों को नियंत्रित किया. मेरे सुरक्षाकर्मियों ने इस संबंध में रेलवे से शिकायत की है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असर का झांसी में एनकाउंटर, शूटर गुलाम भी मारा गया
UP News: झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक में जा घुसी कार, 4 की मौत
Leave a Reply