SCO Meeting : बिलावल भुट्टो-जयशंकर में दिखी दूरियां, दूर से ही सलाम-नमस्ते, हमारे विदेश मंत्री ने आतंकवाद पर की घेराबंदी

SCO Meeting : बिलावल भुट्टो-जयशंकर में दिखी दूरियां, दूर से ही सलाम-नमस्ते, हमारे विदेश मंत्री ने आतंकवाद पर की घेराबंदी

प्रेषित समय :14:13:51 PM / Fri, May 5th, 2023

पणजी (गोवा). भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गोवा में चल रही एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में सभी विदेश मंत्रियों का स्वागत किया. इस दौरान जब पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो मंच पर पहुंचे तो दोनों के बीच दो कदम की दूरी बनी रही. एस जयशंकर ने दूर से ही नमस्ते किया और बिलावल भुट्टो भी 2 कदम दूर ही रहे और नमस्ते किया. माना जा रहा है कि दोनों विदेश मंत्रियों के बीच अलग से कोई मीटिंग होने संभावना नहीं है.

एस जयशंकर ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा

एससीओ की मीटिंग में बिलावल भुट्टो से दूर से ही हुई मुलाकात के 10 मिनट बाद ही एस जयशंकर ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया. उन्होंने साफ-साफ कहा कि दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा आतंकवाद से है. किसी भी तरह से इसको सही नहीं ठहराया जा सकता है. एससीओ के मुख्य लक्ष्यों में भी आतंकवाद से लड़ाई है और सीमापार आतंकवाद को रोकना बेहद जरूरी है.

एस. जयशंकर की 5 बड़ी बातें

आतंकवाद दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा, इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता
दुनिया महामारी से परेशान थी, तब भी आतंकवाद बिना रुकावट जारी रहा
किसी भी तरह से आतंकवाद की फंडिंग को रोकना ही पड़ेगा
रसियन, मंदारिन के साथ अंग्रेजी बने एससीओ की आधिकारिका भाषा
आतंकवाद से लड़ाई एससीओ का वास्तविक लक्ष्य है

पाकिस्तान ने कहा- भारत ने नहीं दिया शिकायत का मौका

पाकिस्तान की तरफ से विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुमताज जेहरा ने कहा कि भारत ने हमें शिकायत का मौका नहीं दिया है. अभी तक एससीओ मीटिंग में सब अच्छा चल रहा है. इससे पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की है. इसके बाद वे उजबेकिस्तान के विदेश मंत्री से मिलेंगे. हालांकि भारतीय विदेश मंत्री से उनकी मुलाकात की कोई संभावना नहीं है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इंदौर पहुंचे 900 एनआरआई, विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश राज्यमंत्री ने तैयारियों का जायजा लिया

मालदीव की इंडिया फर्स्ट और भारत की पड़ोसी पहले की नीति संबंधों का आधार: विदेश मंत्री एस जयशंकर

चीन पर बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर- समझौतों का उल्लंघन किया गया, खराब दौर से गुजर रहे रिश्ते

अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए कोविड की जांच हो आधार, भेदभाव नहीं चाहते हम: एस जयशंकर

तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान के हालात पर UNSC की आपात बैठक आज, एस जयशंकर करेंगे अध्यक्षता

Leave a Reply